#1 द अंडरटेकर
हर साल ये खबर रहती है कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन फिर हर साल टेकर की वापसी होती है। इस साल जुलाई के महीने में आठ साल बाद टेकर MSG में काम करते दिखाई देंगे।
इस समय खबरें है कि अगले रैसलमेनिया में "द अंडरटेकर" अपने करियर का आखिरी मैच जॉन सीना के खिलाफ लड़ेंगे। लेकिन इससे उनकी वापसी की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन को एक दूसरे के आमने सामने आखिरी बार देखना दर्शकों की चाहत है और दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor