इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए इन 5 सुपरस्टार्स से हो सकता है द मिज़ का मुकाबला

dean-ambrose-and-the-miz-2-1492781602-800

एक्सट्रीम रूल्स में सामोआ जो का फेटल फाइव मैच को जीतकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कन्टेंडर बनना सबके लिए आश्चर्य की बात थी लेकिन उसी रात का पहला मैच भी कुछ कम हैरतअंगेज नहीं था। मिज़, डीन एम्ब्रोस को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर सातवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। इसी के साथ क्रिस जेरिको के बाद वे सबसे ज्यादा बार इस टाइटल को जीतने वाले सुपरस्टार भी बन गए हैं। मिज़ के पास दोबारा आ जाने के साथ ही इस टाइटल की चमक भी वापस आ गयी है जो एम्ब्रोस के कमर में बंधने से फीकी पड़ती जा रही थी। मिज़ अब तक के सबसे बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इसे अपने पास रखने के लिए आगे उन्हें किनसे मुकाबला करना पड़ सकता है। तो बिना किसी देरी के, हम यहां इंटरकांटिनेंटल चैंपियन मिज़ के 5 संभावित विरोधियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनसे मिज़ के टाइटल को खतरा है।


# 5 डीन एम्ब्रोज

हम उस रैसलर से शुरुआत कर रहे हैं जिसने अभी अभी इस टाइटल को गंवाया है। निश्चित रूप से एम्ब्रोज अपने खोये हुए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को वापस पाने के लिए एक रीमैच चाहेंगे। यहां तक कि, अगर एम्ब्रोस अपने रीमैच क्लॉज़ का प्रयोग कर रीमैच मांगते हैं तो भी इस बात की उम्मीद बहुत कम ही है कि पिछले साल की तरह उन्हें मिज़ के साथ एक लम्बी स्टोरीलाइन में रखा जायेगा। बैक स्टेज में बहुत जोरदार अफवाहें हैं कि अधिकारी उनके काम और मिज़ के साथ उनके प्रोग्राम से खास खुश नहीं हैं। शील्ड का यह पूर्व सदस्य को अब फिर से मंडे नाईट रॉ में टॉप स्पॉट हासिल करने के लिए कुछ और करने की जरूरत है और अगर वे अपने आप को साबित कर पाते हैं तो शायद उन्हें अपने टाइटल को दोबारा पाने का एक मौका मिल ही जाये। # 4 ऑस्टिन एरीज aa-1494952952-800 यह नाम शायद आपको दुविधा में डाल दे लेकिन क्या वे क्रूज़वेट चैंपियन नहीं बन सकते हैं ? हां, लेकिन शायद बहुत लम्बे समय के लिए नहीं। हालांकि एक्सट्रीम रूल्स में नेविल के खिलाफ एक सबमिशन मैच में उन्हें डबल मिला जबकि वे यह मैच हार गए थे। उनका किंग ऑफ़ थे क्रूज़वेट्स से 205 लाइव में एक और मुकाबले का कोई मतलब नहीं बनेगा। एरीज वास्तव में अब इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि इसकी जगह उन्हें अपर मिड कार्ड के किसी बड़े प्रोग्राम में फिट करना चाहिए और इसमें मिज़ के सामने उन्हें खड़ा करने का फैसला एक अच्छा कदम साबित होगा। दोनों के पास एक अच्छा शो देने की क्षमता है - माइक से भी और रिंग में भी - और एरीज से मुकाबला मिज़ को भी अगले स्तर तक ले जायेगा। अगर नेविल से हारने के बाद भी वे मुस्कुरा रहे थे तो निश्चित रूप से एरीज के लिए कोई बड़ा प्लान पहले से ही तैयार रखा गया होगा। # 3 एलियास सैमसन Elias_Samson_bio--51c12fd2c2edc012440e7acf5a244ca9 यह नाम थोड़ा अजीब है क्योंकि यह हील बनाम हील मुकाबला बन जायेगा लेकिन इस मामले में यह बुरा भी शायद न लगे। NXT से मेन रोस्टर पर अपने प्रमोशन के बाद से निश्चित रूप से एलियास सैमसन ने चर्चाएं बटोरी हैं और उनके गाने ने लोगों को परेशान ही किया है। मिज़ को भी अपने हॉलीवुड टाइप व्यक्तित्व के कारण लोगों की भरपूर नफरत मिली है और इन दो नापसंद किये जाने वाले कैरेक्टरों को एक साथ देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा। # 2 रोमन रेंस sd_782_photo_159-1408174381 मुझे मालूम है कि स्क्रीन पर ये नाम और तस्वीर देखकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा। वर्ल्ड टाइटल के आगे उनके इस दूसरे नंबर के टाइटल के लिए मुकाबला करने का कोई मतलब नहीं बनता। है ना ! लेकिन आप कुछ सोचें इससे पहले यह याद कर लीजिये कि पिछले साल रेंस और रुसेव के बीच क्या हुआ था। इस बात की पूरी संभावना है कि ब्राउन स्ट्रोमैन की वापसी या खुद के मेन इवेंट की टाइटल पिक्चर में दोबारा आने से पहले, एक फिलर के तौर पर उनका मिज़ के साथ मुकाबला कराया जाए। साथ ही, यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि रेंस को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की जरूरत है। WWE भी यह उपलब्धि रेंस को देने की सोच रही होगी इसलिए कोई आश्चर्य मत करियेगा अगर जल्द ही आपको मिज़ और रेंस आपस में मुकाबला करते नज़र आ जाएं। # 1 फिन बैलर balor-1494298414-800 (1) बिना किसी संदेह के, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज़ के सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी का नाम फिन बैलर ही है। दोनों ही एक बेबी फेस और एक एक हील के रूप में परफेक्ट हैं और इससे पहले भी वे पेबैक के दौरान एक दूसरे को काफी परेशान कर चुके हैं। यह मिज़ के लिए एक हाई प्रोफाइल मुकाबला होगा जबकि बैलर के लिए भी यह एक मजबूत प्लेटफार्म साबित होगा। एक्सट्रीम रूल्स में बैलर की आश्चर्यजनक हार और मिज़ की आश्चर्यजनक जीत को देखते हुए, यह मुकाबला दोनों के लिए मतलब का साबित होगा।

लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications