यह नाम थोड़ा अजीब है क्योंकि यह हील बनाम हील मुकाबला बन जायेगा लेकिन इस मामले में यह बुरा भी शायद न लगे। NXT से मेन रोस्टर पर अपने प्रमोशन के बाद से निश्चित रूप से एलियास सैमसन ने चर्चाएं बटोरी हैं और उनके गाने ने लोगों को परेशान ही किया है। मिज़ को भी अपने हॉलीवुड टाइप व्यक्तित्व के कारण लोगों की भरपूर नफरत मिली है और इन दो नापसंद किये जाने वाले कैरेक्टरों को एक साथ देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor