मुझे मालूम है कि स्क्रीन पर ये नाम और तस्वीर देखकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा। वर्ल्ड टाइटल के आगे उनके इस दूसरे नंबर के टाइटल के लिए मुकाबला करने का कोई मतलब नहीं बनता। है ना ! लेकिन आप कुछ सोचें इससे पहले यह याद कर लीजिये कि पिछले साल रेंस और रुसेव के बीच क्या हुआ था। इस बात की पूरी संभावना है कि ब्राउन स्ट्रोमैन की वापसी या खुद के मेन इवेंट की टाइटल पिक्चर में दोबारा आने से पहले, एक फिलर के तौर पर उनका मिज़ के साथ मुकाबला कराया जाए। साथ ही, यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि रेंस को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की जरूरत है। WWE भी यह उपलब्धि रेंस को देने की सोच रही होगी इसलिए कोई आश्चर्य मत करियेगा अगर जल्द ही आपको मिज़ और रेंस आपस में मुकाबला करते नज़र आ जाएं।