Wrestlemania 34 के लिए अंडरटेकर के 5 संभावित प्रतिद्वंदी

1b127-1514616697-500

रैसलमेनिया का समय आते ही कई सवाल मन में आते हैं, जैसे कि क्या कहानी होगी, कौन टाइटल जीतेगा, क्या कोई अप्रत्याशित कदम आएगा या कुछ और होगा। अब जब रैसलमेनिया सीज़न फिर हमारे पास है तो ये एक सवाल कौंध रहा है कि इस साल अंडरटेकर संग कौन लड़ेगा। भले ही 2 हार के बाद इस सवाल की महत्ता थोड़ी कम हुई है, पर ये निर्णय WWE को लेना है कि क्या वो अंडरटेकर को किसी के संग लड़वाना चाहेगी, या फिर उसकी कोई जरूरत नहीं है। अगर उनका वाकई में किसी से सामना होता है तो ये है वो 5 प्रतिद्वंदी जिनसे वो लड़ सकते हैं:

Ad

#5 फिन बैलर

अब अगर आप देखेंगे तो ये पाएंगे कि ये मैच शायद बहुत लोगों की लिस्ट में नहीं होगा, पर अगर WWE इस मैच को करती है तो इससे WWE पर भी ये तंज नहीं लगेगा कि वो फिन को मौकें नहीं दे रहा। ये उन टॉर्च पासिंग मोमेंट्स में से एक है जहां एक पुराना रैसलर एक नए संग मैच लड़ता है, और हारता या जीतता है ताकि वो एक दूसरे को बेहतर बता सके। ये मैच भले ही और कुछ ना करे, पर ये फिन और अंडरटेकर फ़ैन्स को उत्साहित कर देगा।

#4 डैनियल ब्रायन

abdcf-1514616795-500

ये अपोनेंट सिर्फ इन दो परिस्थितियों में ही अंडरटेकर से लड़ सकते हैं: 1) अगर WWE अपने रिटायरमेंट वाले फैसले को रद्द करते हुए इन्हें रैसलिंग के लिए योग्य बताता है 2) ब्रायन और मैकमैहन वाली लड़ाई में अंडरटेकर किसी तरह से फिट किए जाएं अब अगर दूसरी सम्भावना हकीकत बनती है तो उसके लिए शेन को ये कहना पड़ेगा कि अगर ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें अंडरटेकर को हराना पड़ेगा। इसका मतलब ये है कि इन धुरंधरों को रिंग में धमाल करना होगा। इसके साथ ही किसी नए टैलेंट के माध्यम से इसे पा पाना मुश्किल है। विंस और WWE को ये मैच बेचने में मुश्किल हो सकती है, पर ये मुमकिन है।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

1312b-1514616897-500

इस पूरी लिस्ट में ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं जो अंडरटेकर के उचित प्रतिद्वंद्वी होंगे। सोचिए अगर रंबल मैच के दौरान स्ट्रोमैन केन को चोटिल करने वाले हों और तभी अंडरटेकर की एंट्री हो जाए। वो आकर केन को बचा ले जाएं, और इसकी मदद से लैसनर बिना हारे अपना टाइटल भी बचा ले जाएं। इसकी वजह से होगा ये कि स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर मैच रैसलमेनिया पर होने के बीज पड़ जाएंगे, और इसको बेहतर बनाने के लिए फिनॉम ये कह सकते हैं कि पिछले साल उनका मैच इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि वो उन्हें इस योग्य नहीं समझते थे।

#2 यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

d4b0b-1514617009-500

इस मैच के लिए अंडरटेकर को इस मैच का हिस्सा बनाया जाएगा, और उसकी शुरुआत हो सकती है 25th रॉ एनीवर्सरी से।इसमें फैंस की दिलचस्पी ज़रूर होगी क्योंकि वो ये देखना चाहेंगे कि अंडरटेकर अपनी स्ट्रीक को तोड़ने वाले 2 रैसलर्स को कैसे पीटेंगे। यहां बड़ी बात ये है कि ये मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए होगा। वहीं दूसरी बात ये है कि रेंस अगर दो बड़े धुरंधर रैसलर्स को हरा सकेंगे तो ये उनके लिए अच्छा रहेगा। WWE यूनिवर्स के फैंस शायद इस जीत को अच्छा ना माने।

#1 जॉन सीना

03688-1514617106-500

इस समय की खबरों के आधार पर ये कहा जा रहा है कि सीना के लिए WWE ने रैसलमेनिया पर कुछ अप्रत्याशित प्लान कर रखा है। जहां कई लोग इसे टाइटल मैच के तौर पर देख रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे टेकर बनाम सीना मान रहे हैं। वैसे इस मैच का कोई औचित्य नहीं लगता खासकर तब जबकि ये दोनों ही पार्ट टाइमर हैं और टेकर के चोटिल होने से किसी को क्या लाभ है। इससे कम्पनी किसी दिशा में जाती नहीं दिखती। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications