#4 डैनियल ब्रायन
ये अपोनेंट सिर्फ इन दो परिस्थितियों में ही अंडरटेकर से लड़ सकते हैं: 1) अगर WWE अपने रिटायरमेंट वाले फैसले को रद्द करते हुए इन्हें रैसलिंग के लिए योग्य बताता है 2) ब्रायन और मैकमैहन वाली लड़ाई में अंडरटेकर किसी तरह से फिट किए जाएं अब अगर दूसरी सम्भावना हकीकत बनती है तो उसके लिए शेन को ये कहना पड़ेगा कि अगर ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें अंडरटेकर को हराना पड़ेगा। इसका मतलब ये है कि इन धुरंधरों को रिंग में धमाल करना होगा। इसके साथ ही किसी नए टैलेंट के माध्यम से इसे पा पाना मुश्किल है। विंस और WWE को ये मैच बेचने में मुश्किल हो सकती है, पर ये मुमकिन है।
Edited by Staff Editor