#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस पूरी लिस्ट में ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं जो अंडरटेकर के उचित प्रतिद्वंद्वी होंगे। सोचिए अगर रंबल मैच के दौरान स्ट्रोमैन केन को चोटिल करने वाले हों और तभी अंडरटेकर की एंट्री हो जाए। वो आकर केन को बचा ले जाएं, और इसकी मदद से लैसनर बिना हारे अपना टाइटल भी बचा ले जाएं। इसकी वजह से होगा ये कि स्ट्रोमैन बनाम अंडरटेकर मैच रैसलमेनिया पर होने के बीज पड़ जाएंगे, और इसको बेहतर बनाने के लिए फिनॉम ये कह सकते हैं कि पिछले साल उनका मैच इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि वो उन्हें इस योग्य नहीं समझते थे।
Edited by Staff Editor