#1 जॉन सीना
इस समय की खबरों के आधार पर ये कहा जा रहा है कि सीना के लिए WWE ने रैसलमेनिया पर कुछ अप्रत्याशित प्लान कर रखा है। जहां कई लोग इसे टाइटल मैच के तौर पर देख रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे टेकर बनाम सीना मान रहे हैं। वैसे इस मैच का कोई औचित्य नहीं लगता खासकर तब जबकि ये दोनों ही पार्ट टाइमर हैं और टेकर के चोटिल होने से किसी को क्या लाभ है। इससे कम्पनी किसी दिशा में जाती नहीं दिखती। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor