#3 शॉन माइकल्स या ट्रिपल एच
शॉन माइकल्स ने कई इन्टरव्यू में कहा वे WWE में लौटना चाहते हैं लेकिन एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ, उन्होनें रैसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में लौटने की कोशिश की लेकिन कम्पनी उनका एजे स्टाइल्स से सामना कराना चाहती थी इस वजह से उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला। शॉन माइकल्स रिंग में तभी वापसी कर सकते हैं अगर वे रेफरी या परफ़ॉर्मर के तौर पर किसी तरह से अंडरटेकर के मैच में जुड़ें हों। इन दोनों रैसलमेनिया लेजेंड्स के दर्शकों ने कुछ अच्छे मैच देखें हैं। अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो यह एक शानदार मुकाबला होगा। रैसलमेनिया 28 की तरह हम ट्रिपल एच के साथ एचबीके का वन ऑन वन मैच देख सकते हैं। इनके बीच एंड ऑफ़ एरा मैच भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor