#2 केन
यह बात किसी को पता नहीं है की अंडरटेकर एक इन रिंग परफ़ॉर्मर के तौर पर और कितना वक्त गुजारेंगे, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि केन 50 साल के हो चुके हैं और अभी नॉक्स काउंटी मयोरल सीट से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। कई लोग इस वजह से यह अनुमान लगा रहें हैं कि वह 2018 में रैसलिंग को अलविदा कह देंगे। रॉ में अगला मेन इवेंट उनका आखिरी इवेंट होगा। मई 2018 में प्राइमरी और अगस्त 2018 में मेन इलेक्शन होने वाला है, केन अगले कुछ महीने इसमें काफी व्यस्त होंगे। ऐसे में वे रैसलमेनिया 34 के दौरान रिंग में आखरी बार दिखाई देंगे। इस हालत में हम तीसरे और अंतिम बार दोनों को रैसलमेनिया 34 में भिड़ते देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor