इस साल रैसलमेनिया 34 में देखा कि अंडरटेकर ने सरप्राइज वापली कर पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। जॉन सीना का चैलेंज टेकर ने सीधे रैसलमेनिया में स्वीकार किया। हालांकि अंडरटेकर की इस वापसी पर फैंस का मिला जुला रिएक्शन रहा। फिजिकल तौर पर देखा जाए तो अंडरटेकर का शेप काफी अच्छा लग रहा था। अब उम्मीद इस बात की भी लगाई जा रही है कि रैसलमेनिया 35 में भी अंडरटेकर एंट्री करेंगे और मैच लड़ेंगे। रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर का मैच किसके साथ होगा? ये सबसे बड़ा सवाल है। आइए जानते है वो पांच सुपरस्टार्स के बारे में जो अंडरटेकर को रैसलमेनिया 35 में चुनौती दे सकते हैं।
#एलिस्टर ब्लैक
अगर ब्लैक मेन रोस्टर में आ गए तो सोचिए कितना हंगामा मच जाएगा। वो धमाका मचा देंगे। अंडरेटकर के लिए वो शानदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते है। ये एक पैसे वाला मैच भी होगा। NXT में वो चैंपियन है। और जल्द ही उनके मेन रोस्टर में आने की उम्मीद है। फ्यूचर में WWE चाहेगा कि उनका मुकाबला अंडरटेकर के साथ हो। और रैसलमेनिया 35 से बड़ा स्टेज कोई और नहीं हो सकता है।
#एजे स्टाइल्स
अब इस मुकाबले को कौन नहीं देखना चाहेगा। वो भी बड़े स्टेज पर। अंडरटेकर अभी भी सही लग रहे है। लेकिन वो ज्यादा यंग नहीं है। एजे स्टाइल्स कोई भी अगर मैच लड़ते है तो वहां का माहौल ही कुछ और होता है। अंडरटेकर के साथ वो काफी अच्छा मैच दे सकते है। एजे स्टाइल्स के लिए भी ये एक ड्रीम मैच होगा और उनके फ्यूचर के लिए काफी अच्छा साबित होगा। चोकस्लैम और फिनॉमिनिल फोर की बरसात यहां देखने को मिलेगी।
#जॉन सीना
रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच हुआ। लेकिन फैंस जिस तरह ये मैच चाहते थे ऐसा हुआ नहीं। मात्र 3 मिनट में ये मैच खत्म हो गया। जॉन सीना को यहां मौका नहीं मिला। जॉन सीन का रूतबा जैसा WWE में है, उस हिसाब से उन्हें मौका मिलना चाहिए कि वो दोबारा अंडरटेकर के साथ फाइट करें। और इस बार इस मैच को शानदार तरीके से बिल्ड किया जाए। वैसे जिस हिसाब से रैसलमेनिया 34 में इऩके मैच का अंत हुआ उससे उम्मीद ये जताई जा रही है कि आगे इनके बीच एक मैच और जरूर होगा।
#डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन फिर से रिंग में वापस आ गए है। और वो पहले की तरह दिख रहे है। रैसलमेनिया 34 में उन्होंने शानदार मैच दिया है। रैसलमेनिया 35 में अगर इनका मैच अंडरटेकर के साथ हो तो शानदार होगा। मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन और अंडरेटकर का मैच हो तो ये फैंस के लिए एक सपना होगा।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और अंडरटेकर का मुुकाबला। रैसलमेनिया इतिहास का ये सबसे अच्छा मैच होगा। साल 2017 पूरा का पूरा स्ट्रोमैन के नाम रहा है। उन्होंने जो चाहा वो किया। किसी सुपरस्टार में हिम्मत नहीं हुई कि वो उनका मुकाबला कर पाए। अंडरटेकर WWE के लैजेंड है। दोनों की लंबाई भी एक समान है। मैच कितना शानदार होगा ये सोचकर ही दिमाग सन्न हो जाता हैं।