द रॉक के आखिरी मैच के लिए 5 संभावित रैसलर्स

y2j-1487516031-800

द रॉक की विरासत पर कोई ऊँगली नहीं उठा रहा है। WWE के रिंग में उतरनेवाले वो सबसे महान रैसलर्स में से एक हैं। दो दशक के अपने करियर में द ग्रेट वन कंपनी के टॉप स्टार्स से लड़ चुके हैं। 8 बार WWE चैंपियन बनना आज के रैसलर्स के लिए एक सपना है। रैसलिंग द रॉक के खून में है और वो यहां पर बड़ा काम करने आएं हैं। साल 1996 में द रॉक ने रॉकी मैविया का नाम से अपना डेब्यू किया। हैरानी की बात ये है कि दर्शकों ने उन्हें इस रूप में नहीं अपनाया। लेकिन फिर थोड़े बदलाव के बाद वो नेशन ऑफ़ डोमिनेशन से जुड़े, फिर उनका रैसलिंग करियर ऊंचाई की ओर बढ़ता चला गया। जैसा की हम जानते है, द रॉक रैसलिंग जगत के बड़े स्टार बन गए। इसके साथ साथ आज वो हॉलीवुड में भी अपना नाम करने में कामयाब हुए हैं। जब से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, तब से उनका रैसलिंग करियर बैकसीट पर चला गया। लेकिन कभी कभी द रॉक WWE प्रोग्रामिंग में दिख आते हैं। द पीपल्स चैंपियन केवल 44 साल के हैं और उनमें अभी भी रैसलिंग बाकी है। वो WWE में एक मैच और खेल सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं की द रॉक का आखरी मैच किसी कुंभ मेले से कम होगा। इसे रैसलमेनिया के मंच के लिए बचा कर रखने की ज़रूरत है। तो, द रॉक का आखरी मैच किस रैसलर के खिलाफ होगा ? उनके स्टोरी करियर को देखते हुए हमने 5 रैसलर्स की सूचि बनाई है, जिनके खिलाफ द रॉक अपना आखरी मैच लड़ सकते हैं। #5 क्रिस जैरिको क्रिस जैरिको और द रॉक के बीच हुआ ऐतेहासिक फ्यूड, सबसे कम आंके गए फ्यूड्स में से एक है। द इंवेज़न एरा के समय, जैरिको और रॉक दोनों दोनों साथी थे। लेकिन जैरिको, द रॉक से जलने लगे थे और उन्हें WCW ख़िताब की लालसा थी। 2001 में नो मर्सी पे पर व्यू पर जैरिको और रॉक ने 25 मिनट की रैसलिंग में सभी का दिल जीत लिया। ययहां पर द रॉक को ख़िताब मिला और फिर अगली रात मंडे नाईट रॉ पर दोनों ने अपने मतभेद किनारे करते हुए द डडली बोयज़ को हराकर टैग टीम ख़िताब अपने नाम किया। जब Y2J और द रॉक अपना टैग टीम ख़िताब बुकर टी और टेस्ट से हार गए तब नो मर्सी पर पीछे छूटा उनका विवाद वापस पैर पसारने लगा। जिसके बाद 2002 के रॉयल रम्बल पे पर व्यू पर उनकी यादगार भिड़ंत हुई।यहां पर जैरिको ने एक बेहतरीन मैच में पीपल्स चैम्प को हरा दिया। इस समय ऐसा लग रहा था कि क्रिस जैरिको का लेजेंडरी करियर खत्म होगा। अगर ऐसी बात है तो इस फ्यूड को वापस शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है। #4 कर्ट एंगल anfgle-1487516057-800 कर्ट एंगल और द रॉक, एटिट्यूड एरा के दो बड़े नाम थे। दोनों रैसलर्स अपने रैसलिंग करियर के शुरूआती दिनों में सम्मान की ज़िंदगी बिता रहे थे। नेशन ऑफ़ डोमिनेशन के साथ काम कर करने के बाद द रॉक, द पीपल्स चैंपियन एरा में कदम रखने लगे। इस दौरान द रॉक और कर्ट एंगल के बीच कई यादगार भिड़ंत हुई। दोनों के बीच करीब 30 बार ख़िताबी भिंड़त हुई और वो उस एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार बने। अब कर्ट एंगल हॉल ऑफ़ फेम इंडक्शन के लिए वापस आ रहे हैं, तो दोनों के बीच हुए यादगार फ्यूड को वापस शुरू किया जा सकता है। इनके बीच एक आखरी भिड़ंत होनी चाहिए। एक आखरी बार इन दोनों सुपरस्टार्स को रिंग में देखना दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात होगी। #3 जॉन सीना cena-1487516086-800 आजकल दर्शकों में सीना की काफी बुराई हो रही है, लेकिन मैं उनमें से नहीं हूँ। मैं उनका प्रसंशक भी नहीं हूँ, लेकिन उनके काम और मेहनत की सराहना करता हूँ। उन्होंने कंपनी के अंदर और बाहर बहुत कुछ हासिल किया है। मेक ए विश द्वारा उनके निस्वार्थ काम के बाद कोई कैसे उनसे नफरत कर सकता है। जहां तक बात उनके रिंग स्किल की है तो आप उनके सिमित मूव्स को लेकर उनका मजाक बना सकते हैं। लेकिन चाहे उन्हें 5 मूव्स आते हों, या फिर 500 वो एक चैंपियन है और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। द रॉक और जॉन सीना के बीच कुछ यादगार भिड़ंत हो चुकी है। उनकी सबसे यादगार भिड़ंत है रैसलमेनिया 28 और 29 की। रैसलमेनिया 28 पर 30 मिनट तक चले मैच में द रॉक ने जॉन सीना को मात दी। इसके बाद अगले साल रैसलमेनिया 29 पर द रॉक डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैच में उतरे। लेकिन उन्हें सीना के हाथों हार मिली और ख़िताब सीना ले गए। उनके बीच हुई दोनों भिड़ंत का नतीजा 1-1 की बराबरी पर रुका हुआ है। अभी इसका नतीजा नहीं निकला है। अभी रैसलमेनिया 33 के बिल्ड के लिए ज्यादा समय नहीं है तो दर्शक न्यू ऑरलियन्स में होनेवाले रैसलमेनिया 34 पर इन दोनों को एक आखरी बार देखना पसंद करेंगे। #2 ब्रे वायट rockbrry-1487516182-800 अबतक हमने रॉक के यादगार फ्यूड्स जिनका वो हिस्सा थे, उसके बारे में बात कर ली। अब हमें थोड़ी बात भविष्य की करनी चाहिए और WWE के भविष्य हैं ब्रे वायट। आप में से कई इसे भूल चुके होंगे, लेकिन इनके बीच फ्यूड के बीज बोयें ज्यादा समय नहीं बिता है। हम बात रैसलमेनिया 32 की कर रहे हैं। इवेंट के दौरान एक सेगमेंट में द रॉक दर्शकों की उपस्तिथि की तारीफ कर रहे थे। तभी वहां पर ब्रे वायट अपनी फैमिली के साथ आ धमके। वहां पर रॉक ने वायट फैमिली को मैच के लिए चुनौती दी। दर्शक चाहते थे की यहां ब्रे रिंग में उतरें, लेकिन द ग्रेट वन की भेंट एरिक रोवन को चढ़ाया गया। मैच महज छह सेकंड में खत्म हो गया। अब चीज़ें बदल चुकी है। ब्रे वयाट अब नए WWE चैंपियन हैं। एलिमिनेशन चैम्बर पर सीना और स्टाइल्स को पिन कर के उन्होंने ख़िताब जीता और दुनिया को अपनी अहमियत बताई। ब्रे वायट केवल द रॉक के खिलाफ मैच नहीं करेंगे बल्कि उन्हें हराकर अपने आप को बड़ा रैसलर साबित कर सकते हैं। इससे उनके करियर को बहुत फायदा होगा। #1 ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन बनाम द रॉक और रोंडा राउज़ी rroonndda-1487516307-800 रैसलमेनिया 31 पर हमें इसकी झलक मिल चुकी है।हम में से कईयों को ऐसा लगा था कि स्टेफ़नी मैकमैहन और रोंडा राउज़ी के बीच मैच हो सकता है। वहां पर रोंडा ने स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच पर हमला कर दिया। लेकिन उसके बाद से उनके बारे में कुछ सुनाई नहीं दिया। रोंडा राउज़ी अपने करियर को लेकर फ़िलहाल व्यस्त है। लेकिन UFC पर उनके आखरी दो भिड़ंत में उन्हें करारी हार मिली है। इस वजह से रोंडा पीछे होकर अपने करियर पर विचार कर रही है। वो हमेशा से WWE प्रसंशक रही है। उनकी चुस्ती फुर्ती देखकर हम ये कह सकते हैं कि वो WWE के रिंग के लिए तैयार हैं। ट्रिपल एच भी अब WWE के अंदरूनी कामों का हिस्सा ले रहे हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि उनका करियर लगभग खत्म है। लेकिन वो आज भी रैसलिंग कर सकते हैं और उन्हें इस तरह के बड़े मैच का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए। ज़रा सोचिए, कैसा नज़ारा होगा जब मिक्स्ड टैग टीम मैच में एक ओर ओरिजिनल अथॉरिटी और दूसरी ओर रॉक और रोंडा रॉउसी है। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications