कर्ट एंगल और द रॉक, एटिट्यूड एरा के दो बड़े नाम थे। दोनों रैसलर्स अपने रैसलिंग करियर के शुरूआती दिनों में सम्मान की ज़िंदगी बिता रहे थे। नेशन ऑफ़ डोमिनेशन के साथ काम कर करने के बाद द रॉक, द पीपल्स चैंपियन एरा में कदम रखने लगे। इस दौरान द रॉक और कर्ट एंगल के बीच कई यादगार भिड़ंत हुई। दोनों के बीच करीब 30 बार ख़िताबी भिंड़त हुई और वो उस एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार बने। अब कर्ट एंगल हॉल ऑफ़ फेम इंडक्शन के लिए वापस आ रहे हैं, तो दोनों के बीच हुए यादगार फ्यूड को वापस शुरू किया जा सकता है। इनके बीच एक आखरी भिड़ंत होनी चाहिए। एक आखरी बार इन दोनों सुपरस्टार्स को रिंग में देखना दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात होगी।
Edited by Staff Editor