आजकल दर्शकों में सीना की काफी बुराई हो रही है, लेकिन मैं उनमें से नहीं हूँ। मैं उनका प्रसंशक भी नहीं हूँ, लेकिन उनके काम और मेहनत की सराहना करता हूँ। उन्होंने कंपनी के अंदर और बाहर बहुत कुछ हासिल किया है। मेक ए विश द्वारा उनके निस्वार्थ काम के बाद कोई कैसे उनसे नफरत कर सकता है। जहां तक बात उनके रिंग स्किल की है तो आप उनके सिमित मूव्स को लेकर उनका मजाक बना सकते हैं। लेकिन चाहे उन्हें 5 मूव्स आते हों, या फिर 500 वो एक चैंपियन है और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। द रॉक और जॉन सीना के बीच कुछ यादगार भिड़ंत हो चुकी है। उनकी सबसे यादगार भिड़ंत है रैसलमेनिया 28 और 29 की। रैसलमेनिया 28 पर 30 मिनट तक चले मैच में द रॉक ने जॉन सीना को मात दी। इसके बाद अगले साल रैसलमेनिया 29 पर द रॉक डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैच में उतरे। लेकिन उन्हें सीना के हाथों हार मिली और ख़िताब सीना ले गए। उनके बीच हुई दोनों भिड़ंत का नतीजा 1-1 की बराबरी पर रुका हुआ है। अभी इसका नतीजा नहीं निकला है। अभी रैसलमेनिया 33 के बिल्ड के लिए ज्यादा समय नहीं है तो दर्शक न्यू ऑरलियन्स में होनेवाले रैसलमेनिया 34 पर इन दोनों को एक आखरी बार देखना पसंद करेंगे।