अबतक हमने रॉक के यादगार फ्यूड्स जिनका वो हिस्सा थे, उसके बारे में बात कर ली। अब हमें थोड़ी बात भविष्य की करनी चाहिए और WWE के भविष्य हैं ब्रे वायट। आप में से कई इसे भूल चुके होंगे, लेकिन इनके बीच फ्यूड के बीज बोयें ज्यादा समय नहीं बिता है। हम बात रैसलमेनिया 32 की कर रहे हैं। इवेंट के दौरान एक सेगमेंट में द रॉक दर्शकों की उपस्तिथि की तारीफ कर रहे थे। तभी वहां पर ब्रे वायट अपनी फैमिली के साथ आ धमके। वहां पर रॉक ने वायट फैमिली को मैच के लिए चुनौती दी। दर्शक चाहते थे की यहां ब्रे रिंग में उतरें, लेकिन द ग्रेट वन की भेंट एरिक रोवन को चढ़ाया गया। मैच महज छह सेकंड में खत्म हो गया। अब चीज़ें बदल चुकी है। ब्रे वयाट अब नए WWE चैंपियन हैं। एलिमिनेशन चैम्बर पर सीना और स्टाइल्स को पिन कर के उन्होंने ख़िताब जीता और दुनिया को अपनी अहमियत बताई। ब्रे वायट केवल द रॉक के खिलाफ मैच नहीं करेंगे बल्कि उन्हें हराकर अपने आप को बड़ा रैसलर साबित कर सकते हैं। इससे उनके करियर को बहुत फायदा होगा।