रैसलमेनिया 31 पर हमें इसकी झलक मिल चुकी है।हम में से कईयों को ऐसा लगा था कि स्टेफ़नी मैकमैहन और रोंडा राउज़ी के बीच मैच हो सकता है। वहां पर रोंडा ने स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच पर हमला कर दिया। लेकिन उसके बाद से उनके बारे में कुछ सुनाई नहीं दिया। रोंडा राउज़ी अपने करियर को लेकर फ़िलहाल व्यस्त है। लेकिन UFC पर उनके आखरी दो भिड़ंत में उन्हें करारी हार मिली है। इस वजह से रोंडा पीछे होकर अपने करियर पर विचार कर रही है। वो हमेशा से WWE प्रसंशक रही है। उनकी चुस्ती फुर्ती देखकर हम ये कह सकते हैं कि वो WWE के रिंग के लिए तैयार हैं। ट्रिपल एच भी अब WWE के अंदरूनी कामों का हिस्सा ले रहे हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि उनका करियर लगभग खत्म है। लेकिन वो आज भी रैसलिंग कर सकते हैं और उन्हें इस तरह के बड़े मैच का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए। ज़रा सोचिए, कैसा नज़ारा होगा जब मिक्स्ड टैग टीम मैच में एक ओर ओरिजिनल अथॉरिटी और दूसरी ओर रॉक और रोंडा रॉउसी है। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी