#3 समोआ जो
Ad
ऐसे साल में जब WWE अपने ज्यादातर नए स्टार्स को बचाने में लगी है, समोआ जो कंपनी से सबसे ज्यादा आक्रामक हील बनकर उभरे हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर से हार के बावजूद कंपनी के साथ उनका पहला एक साल काफी शानदार गुजरा है। एकमात्र बुरी बात उनके लिए यही रही कि जनवरी ने डेब्यू करने के बावजूद में रैसलमेनिया 33 के मेन कार्ड पर नहीं आ पाए थे। लेकिन 2017 के साल को देखते हुए वे इस साल रैसलमेनिया 34 का हिस्सा बनने के जोरदार दावेदार नजर आते हैं। इस मुकाबले में वापसी कर रहे गोल्डबर्ग पर एक बड़ी जीत जो को प्रेजेंट के साथ फ्यूचर के स्टार के रूप में भी पहचान दिला देगी।
Edited by Staff Editor