#3 रॉलिंस की फिर से हार?
2 हफ्ते पहले रॉ में जिगलर के हाथों अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गवाने के बाद रॉलिन्स उस टाइटल को दोबारा जीतने में नाकाम रहें। ड्रियू मैकइंटायर की दखलअंदाजी के कारण रॉलिन्स दोबारा से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बन पाएं। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रॉलिन्स और जिगलर के बीच एक्सट्रीम रूल्स में 30 मिनट आयरन मैन मैच की घोषणा की है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह दोनों काफी अच्छा मुकाबला लड़ने वाले हैं। रॉलिन्स को एक बार फिर से 2-ऑन-1 हैंडीकैप परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। रोमन रेंस की फिउड बॉबी लैशले के साथ चल रहा है और ऐसा लगता है रॉलिंस इस मैच में जीतकर नहीं लौटने वाले हैं।
Edited by Staff Editor