WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के लिए कंपनी ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। WWE इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगा। इस पीपीवी में कई बड़े टाइटल डिफेंड किए जा रहे हैं जिनमें यूनिवर्सल टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, रॉ विमेंस टाइटल, स्मैकडाउन विमेंस टाइटल आदि शामिल हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर और सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला होगा। सैथ रॉलिंस जहां टाइटल जीतने की कोशिश करेंगे तो वहीं डॉल्फ ज़िगलर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करने की कोशिश करेंगे। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सा सुपरस्टार जीत हासिल करता है। हालांकि हमारे पास 5 ऐसे संभावित तरीके हैं जिनसे समरस्लैम में डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस का मुकाबला खत्म किया जाता है। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस के मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीकों पर।
ज़िगलर की साफ जीत
हमारे ख्याल से इस मुकाबले में डॉल्फ ज़िगलर की साफ जीत होने की संभावना काफी ज्यादा है। समरस्लैम पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ ज़िगलर की जीत उन्हें रोस्टर पर और मजबूत बनाएगी। हालांकि हार के बाद सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फिउड में शामिल हो सकते हैं। देखा जाए तो यहां पर ज़िगलर को जीत और सैथ रॉलिंस को हार से फायदा हो सकता है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले के इस तरह से खत्म होने के आसार ज्यादा हैं।
डॉल्फ ज़िगलर पर हमला कर दें ड्रू मैकइंटायर
इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर को शामिल कर फिउड को और दिलचस्प बनाया जा सकता है। हाल ही में रॉ ऑफआउट पर एक इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर के लिए थोड़ी चिंता जताई और कहा कि वह उनके लिए वास्तव में कुछ करना चाहते हैं। ऐसे में ड्रू मैकइंटायर इस मुकाबले में डॉल्फ ज़िगलर पर अटैक कर सकते हैं लेकिन वह इस मुकाबले में सैथ का साथ देने के बजाय टाइटल के लिए मुकाबला करें। ऐसे में यह मुकाबला एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हो जाएगा। इसके अलावा रोस्टर पर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच एक नई फिउड की शुरूआत हो जाएगी।
सैथ रॉलिंस की साफ जीत
इस बात की संभावना काफी कम है कि सैथ रॉलिंस इस मुकाबले में साफ जीत हासिल करें लेकिन आप WWE में इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि सैथ रॉलिंस यहां टाइटल जीत जाए लेकिन वास्तव में सैथ को टाइटल जीतने का कोई बड़ा फायदा नहीं होगा क्योंकि वह WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
काउंट आउट के जरिए ज़िगलर की जीत
हमारे ख्याल से अगर ये मुकाबला काउंट आउट के जरिए खत्म होता है तो इस मुकाबले के 5 से 8 मिनट कम हो सकते हैं। मुकाबले में सैथ रॉलिंस इतने थक जाए कि रेफरी का जवाब ना दें पाए और रेफरी 10 तक काउंट कर दें। लेकिन अगर इस मुकाबले की बुकिंग इस तरह से होती है तो यह वाकई सबसे खराब बुकिंग होगी। क्योंकि काउंट आउट के जरिए डॉल्फ ज़िगलर की जीत की कोई वैल्यू नहीं नहीं रह जाएगी।
डीन एम्ब्रोज़ वापसी के साथ सैथ रॉलिंस की मदद करें
पिछले काफी समय से डीन एम्ब्रोज़ की समरस्लैम में वापसी की अफवाहें चल रही हैं। हमारे ख्याल से अगर डीन समरस्लैम में वापसी करते हैं तो वह इस मुकाबले के जरिए वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा वह शील्ड के मेंबर सैथ रॉलिंस की मदद कर उन्हें टाइटल के लिए मदद कर सकते हैं। एम्ब्रोज़ के इस मुकाबले में शामिल होने के बाद WWE के पास नई फिउड के कई विकल्प हो जाएंगे। लेखक: फीनिक्स, अनुवादक: अंकित कुमार