रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में हमने देखा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर कैश करना चाहा लेकिन स्ट्रोमैन ऐसा करते उससे पहले ही सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने रोमन रेंस को बचा लिया और एक बार फिर से द शील्ड का WWE में रियूनियन हुआ। हमारे ख्याल से WWE इस बार द शील्ड को लेकर कोई गलती नहीं करेगा। स्ट्रोमैन के साथ द शील्ड की शुरू हुई दुश्मनी को WWE जरूर भुनाना चाहेगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि द शील्ड के साथ मुकाबला करने के लिए स्ट्रोमैन के पार्टनर्स कौन होंगे? इसी कड़ी में हम स्ट्रोमैन के लिए 5 संभावित टैग टीम पार्टनर्स लेकर आए हैं जो द शील्ड के मुकाबले में उनका (स्ट्रोमैन) साथ दे सकते हैं।
फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन
हाल ही में फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए रीमैच में रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। फिन बैलर काफी समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। पिछले काफी समय से देखा गया है कि फिन बैलर और स्ट्रोमैन अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में स्ट्रोमैन के लिए फिन परफेक्ट पार्टनर होंगे। वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस ने बैरन कॉर्बिन के रूप अपना एक और दुश्मन बना लिया है ऐसे में स्ट्रोमैन के पास टैग टीम पार्टनर के रूप में फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन अच्छा विकल्प हैं।
डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को उनका टैग टीम पार्नटर बनाना WWE के लिए सबसे आसान है। रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में हमने डॉल्फ ज़िगलर और डीन एम्ब्रोज़ का मुकाबला देखा था। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने भी दखल दिया था। एक और जहां डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर सैथ रॉलिंस और डीन के खिलाफ हैं वहीं दूसरी ओर स्ट्रोमैन, रोमन रेंस के खिलाफ है। ऐसे में WWE स्ट्रोमैन के लिए ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को टैग टीम पार्टनर बना सकता है।
द ऑर्थस ऑफ पेन
पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन द ऑथर्स ऑफ पेन जब से मेन रोस्टर में आए हैं तब से उन्हें कोई भी अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली है। पिछले काफी समय से वह रोस्टर पर अच्छी स्टोरीलाइन का इंतजार कर रहे हैं। हमारे ख्याल से उन्होंने स्ट्रोमैन का टैग टीम पार्टनर बनाकर द शील्ड के साथ मुकाबले में शामिल करना चाहिए। इससे ना केवल उन्हें रोस्टर पर मजबूत होने का मौका मिलेगा साथ ही वह एक अच्छी स्टोरीलाइन में भी शामिल हो जाएंगे।
द रिवाइवल
द रिवाइवल को टैग टीम चैंपियन जरूर होना चाहिए। फैंस को उम्मीद थी कि वह समरस्लैम में टैग टीम चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसमें कोई शक नहीं है कि द रिवाइवल रिंग में काफी शानदार है लेकिन तथ्य यह है कि उन्हें बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। द रिवाइवल खुद को टॉप गाय बुलाते हैं लेकिन इस समय असल में देखा जाए तो द शील्ड सबसे टॉप पर है और द रिवाइवल इस बात से खुश नहीं होगी। ऐसे में उन्हें स्ट्रोमैन के पार्टनर्स के रूप में बुक किया जा सकता है।
द वायट फैमली
स्ट्रोमैन के लिए यह एक ऐसा विकल्प है जो सबसे शानदार है। वर्तमान में वायट फैमली के मेंबर मैट हार्डी और एरिक रोवन चोटिल है जिसका मतलब है कि ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट वायट फैमली में वापसी कर सकते हैं। हमारे ख्याल से द शील्ड बनाम वायट फैमली के एक बीच एक शानदार मुकाबला बुक हो सकता है। फिलहाल अब ये WWE निर्भर करता है कि वह स्ट्रोमैन के साथ किस टैग टीम पार्टनर को बुक करता है।