#4 स्टोरीलाइन को वास्तविकता के साथ जोड़ना
ये बात तो आपको पसंद आएगी ही कि कंपनी अपनी स्टोरीलाइन को वास्तविकता के साथ जोड़ दे। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ सकते हैं। क्योंकि कई बार कंपनी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम करती है इसीलिए यदि कंपनी स्टोरीलाइन को रियलिटी के साथ जोडती है तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।
इससे पहले भी कंपनी ऐसे डेनियल ब्रायन के साथ रैसलमेनिया 30 में कर चुकी है और यदि अब देखा जाए तो एक बार फिर परिस्थितियां उसी तरह की हैं जैसी डेनियल ब्रायन के समय थीं। हालांकि कंपनी इसके बाद भी फिन बैलर को एक अंडरडॉग की तरह ही पेश करती रहेगी।
#3 जॉन सीना का समर्थन मिलना
जॉन सीना को पिन करके फिन बैलर ने फेटल फोर वे मैच जीता। ये एक बेहतरीन पल था लेकिन मैच समाप्त होने के बाद जॉन सीना के द्वारा एंडोर्समेंट (समर्थन) मिलने की तुलना में ये जीत फीकी थी। काफी कम ऐसे सुपरस्टार रैसलर हैं, जिन्होंने जॉन सीना से समर्थन मिला है।
जॉन सीना से समर्थन मिलना काफी बड़ी बात है और ये इस बात को दर्शाती है कि अब फिन बैलर को समर्थन देने का समय आ गया है।