कार्मेला ने अपने करियर में पहली बार स्मैकडाउन महिला चैंपियनशिप जीतने के लिए रैसलमेनिया 34 के दो दिन बाद शार्लेट फ्लेयर पर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश किया।उस जीत को विवाद के संकेत के साथ हासिल किया गया था, जिसमें द आइकोनिक्स ने कैश-इन से पहले शार्लेट पर हमला किया था। लेकिन बैकलैश में रीमैच को कार्मेला द्वारा अपेक्षाकृत साफ तरीके से जीता गया था, इस जीत ने उन्हें चैम्पियनशिप के हक़दार के रूप में वैध बना दिया था। हालांकि, उनकी हाल ही में असुका पर जीत, विशेष रूप से एल्सवर्थ की भागीदारी ने उनको बेहद कमजोर रैसलर के रूप में दिखाया, खास तौर पर एक्सट्रीम रूल्स पर। एल्सवर्थ की मदद से मिली जीत से फिर से उनका कैरेक्टर टाइटल पिक्चर में होने के योग्य नहीं लगता है।