जी हां, इससे बात पर एतबार करना आसान नहीं है पर ये सच है। रोमन रेंस को जिस तरह WWE और क्रिएटिव टीम पिच करती रही है, ये एतबार कर पाना मुमकिन नहीं है कि उनके जैसे एक रैसलर को एक मेन पे-पर-व्यू से ही हटा दिया गया है, और वो भी ऐसा मैच जिसपर उनकी टीम वापसी कर रही थी। एक ऐसा ग्रुप जिसके सभी फैन है और जिसकी वापसी की हर कोई कामना कर रहा था।
खैर, शुक्र कि बात ये है कि मेन इवेंट कि इस कमी को पूरा करने आ रहे हैं WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल जो 11 साल बाद रिंग में उतर रहे हैं, और इस एंट्री पर जितनी बातें हो गई है, उसी आधार पर ये बातें भी हो रही है कि आखिर रोमन एकदम से मैच से क्यों हटे? आइए हम आपको बताते है वो 5 कारण जिनकी वजह से वो इस पे-पर-व्यू से बाहर हुए।
#5 इंजरी
रेंस वैसे भी एक बहुत ही पावरफुल रैसलर हैं और इसके साथ ही काफी पावरफुल मूव्स भी करते हैं, जिसकी वजह से उनके बैक और शोल्डर पर चोट लगने का खतरा रहता है।
इस समय के रयूमर्स के आधार पर रेंस इंजर्ड हैं, और गर ऐसा है तो उन्हें रेस्ट देना एक इम्पॉर्टेन्ट फैसला है, क्योंकि कंपनी के लिए 2018 की शुरुआत के 3 महीने बेहद खास हैं, और वो उस समय तो रेंस को इंजर नहीं करना चाहेंगे।
#4 पारिवारिक/व्यक्तिगत कारण
रेंस भी हम सब की तरह एक परिवार वाले हैं, और पारिवारिक/व्यक्तिगत कारण किसी के भी जीवन में आ सकते हैं। ऐसे ही एक व्यक्तिगत कारण की वजह से कुछ हफ्ते पहले नाया जैक्स शो से चली गई थी और सिर्फ यही नहीं केविन ओवेन्स भी एक इंटरनेशनल टूर इसी वजह से मिस कर चुके हैं।
#3 इलनेस
एक सबसे बड़ी खबर जो हर कोई कह रहा है वो ये है कि रेंस बीमार हैं, और अगर ऐसा है तो हम उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ देते हैं। एक खबर ये भी है कि लॉकर रूम में कई लोगों को वायरल मैनिंजाइटिस हो रखा है और यही कारण है जिसकी वजह से ब्रे वायट और बो डैलास इस समय इन रिंग कम्पटीशन से बाहर हैं।
एक दौर था जब लोगों को बीमार होने पर भी परफार्म करना पड़ता था और विंस इस बात को लेकर काफी सिरियस थे कि आप हर हाल में परफॉर्म करे, हालांकि अब ऐसे हालात नहीं है।
#2 रेटिंग्स
इस सब के पीछे एक बड़ा कारण ये भी है कि इस समय कई नए शोज़ आते हैं, और कई अन्य वजहें हैं जिनकी वजह से WWE की रेटिंग्स में गिरावट आती है, और खास तौर पर सितम्बर और दिसम्बर के बीच।
इससे अच्छा क्या होगा कि अगर रेंस और ब्रे को हटाकर WWE स्टाइल्स और कर्ट की वापसी की खबर पब्लिक करके ऐसे सारे शोज को टीआरपी के मामले में एक भारी नुकसान देना चाहता हो। वैसे भी एवरीथिंग इस फेयर इन WWE एंड टीआरपी।
#1 शील्ड का सिक्स मैन मैच सर्वाइवर सीरीज पर होगा
अगर देखा जाए तो ये मैच एक पे-पर-व्यू पहले हो गया और WWE ये चाहता है कि इस मैच को सर्वाइवर सीरीज पर किया जाए, इसलिए ये बेहद मुमकिन है कि आज के पे-पर-व्यू पर शील्ड हार जाए और फिर ये मैच अपनी इंटेंसिटी के साथ पहुँचे सर्वाइवर सीरीज पर जहां पर शील्ड भी साथ हो और रोमन रेंस भी वापसी कर चुके हो। ये धमाल तो अच्छा रहेगा।
लेखक: एलेक्स पोड़गोरस्कि, अनुवादक: अमित शुक्ला