Ad
एक सबसे बड़ी खबर जो हर कोई कह रहा है वो ये है कि रेंस बीमार हैं, और अगर ऐसा है तो हम उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ देते हैं। एक खबर ये भी है कि लॉकर रूम में कई लोगों को वायरल मैनिंजाइटिस हो रखा है और यही कारण है जिसकी वजह से ब्रे वायट और बो डैलास इस समय इन रिंग कम्पटीशन से बाहर हैं। एक दौर था जब लोगों को बीमार होने पर भी परफार्म करना पड़ता था और विंस इस बात को लेकर काफी सिरियस थे कि आप हर हाल में परफॉर्म करे, हालांकि अब ऐसे हालात नहीं है।
Edited by Staff Editor