सैथ रॉलिंस द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हारने के 5 संभावित कारण

Has Seth Rollins injured his knee again?

मनी इन द बैंक में इलायस के सामने अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल बचाने के बाद सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते रॉ में डॉल्फ ज़िग्लर से हारकर टाइटल गंवा दिया। शायद रॉलिंस तैयार नहीं थे या अति-आत्मविश्वास का शिकार हो गए या फिर वो लड़ने के लिए फिट ही नहीं थे। लेकिन सच्चाई यही है कि फिलहाल सैथ रॉलिन्स रैड ब्रैंड के चैंपियन नहीं हैं। इलायस के खिलाफ शानदार जीत के बाद किसी ने उनकी हार की कल्पना नहीं की थी।

youtube-cover


सभी को लगा था कि रॉलिंस को रोकना नामुमकिन है लेकिन ज़िगलर के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने चैंपियनशिप जीत कर ये साबित भी कर दिया। हालांकि इस सवाल का जवाब तो अगले हफ्ते ही मिल पाएगा कि वो अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या नहीं। सैथ रॉलिंस की हार हैरान करने वाली थी और इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं रॉलिंस की हार की 5 संभावित वजह।


#1 रॉलिंस के घुटने की चोट

WWE में सभी को ये बात पता है कि सैथ रॉलिंस को डबलिन में केन के खिलाफ हुए मैच में घुटने में चोट लगी थी। मैच के दौरान सैथ के ACL, MCL फट गए थे। अपनी चोट के चलते रॉलिंस को टाइटल छोड़ना पड़ा था और वो लगभग आठ महीने के लिए बाहर थे। वापसी के बाद उन्हें ट्रिपल एच से धोखा मिला जब 'द गेम' ने केविन ओवंस को यूनिवर्सल टाइटल जिताने में मदद की और रॉलिंस के ऊपर पैडीग्री से हमला किया। इसके बाद रॉलिंस और WWE के COO ट्रिपल एच के बीच दुश्मनी शुरु हो गई और इस दौरान समोआ जो ने भी रॉलिंस पर हमला कर दिया और रॉलिंस की MCL फिर से फट गयी। हालांकि 6 हफ्ते बाद फिट होकर रॉलिंस WrestleMania 33 में ट्रिपल एच के सामने उतरे थे। मनी इन द बैंक और रॉ में रॉलिंस कुछ मूव्स के बाद अपने घुटने को पकड़ते नज़र आये थे। क्या इसका ये मतलब है कि उनके घुटने की चोट फिर से उभर आई है? बहरहाल कोई नहीं जानता कि असल बात क्या है। शायद रॉ में ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी रॉलिंस पर ज़्यादा तनाव बना रही है।

#2 ज़िगलर के साथ सही करने की कोशिश

This was the most underwhelming title reign for Dolph Ziggler

ज़िग्लर की फाइट्स हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। उनके US चैंपियन बनने के बाद की और पहले की फाइट्स भी ऐसी ही थी। US चैंपियन बनने से पहले ज़िगलर, अपोलो क्रूज़ और कलिस्टो से लड़कर हारे थे और साथ ही स्मैकडाउन सर्वाइवर सीरीज़ टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे। आखिरकार जब ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर US चैंपियन बने तो WWE को लगा कि उसने ज़िगलर को अपना बकाया दे दिया है। लेकिन अगले ही एपीसोड में ज़िग्लर ने टाइटल छोड़ दिया और गायब हो गए। ज़िगलर 2018 रॉयल रम्बल में भी आये लेकिन जीत नहीं पाए। जब ज़िगलर WrestleMania 34 में 'आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल' जीतने में भी असफल रहे तो उन्हें रॉ में ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम में डाला गया। ये फैसला भी पानी में जाता दिख रहा था। लेकिन ज़िगलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतकर इसे सही साबित किया। शायद ये WWE का ज़िगलर के लिए चीज़ें सही करने का तरीका था। बहरहाल जो भी हो ज़िगलर को काफी समय बाद चैंपियन बनता और एक महत्वपूर्ण रोल में देखना अच्छा है।

#3 ड्रू मैकइंटायर को सिंगल्स में आगे भेजना

The man from Scotland to get his push?
ड्रू मैकइंटायर ने अपना दूसरा मेन रोस्टर डेब्यू करके एक बहुत बड़ी स्टेटमेंट दी। ज़िगलर और मैकइंटायर एक शानदार टीम थे लेकिन रॉ टैग टीम टाइटल की स्तिथि साफ़ ना होने कारण ज़िगलर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना कोई बुरा फैसला नहीं था। ज़िग्लर के IC टाइटल जीतने से दोनों रैसलर्स को अपने अपने रास्ते जाने में आसानी होगी। मैकइंटायर मेन इवेंट में जाने के लायक हैं। इस हफ्ते कर्ट एंगल ये साफ़ कर चुके हैं कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने चुनौती पेश करने वाला रैसलर एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी-मैन मैच से तय होगा।

इस मैच के संभावित कन्टेंडर्स की बात करें तो मैकइंटायर बुरा नाम नहीं होंगे। मैकइंटायर के लिए शायद 'द बीस्ट' को हराना संभव ना हो लेकिन इस मैच में लैश्ले और रेंस जैसे दिग्गजों के खिलाफ उतरना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।

#2 मैकइंटायर और ज़िगलर में मतभेद

Is this alliance coming to an end?

डॉल्फ ज़िगलर और मैकइंटायर की जोड़ी अपने डैब्यू के बाद से कुछ ख़ास नहीं कर पायी है। इसका एक कारण ये भी है कि रॉ उन टीमों को आगे भेज रहा है, जिन्हें लोग कम जानते हैं। ज़िगलर और मैकइंटायर टीम से ज़्यादा अच्छा अलग-अलग परफॉर्म कर सकते हैं। ज़िग्लर ने IC टाइटल तो जीत लिया लेकिन इसके कारण उनकी टीम ने 'डिलीटर ऑफ़ वर्ल्ड' को चैलेंज करने का मौका खो दिया। मैकइंटायर इस बात को लेकर ज़िगलर से खफा हैं। एक बैकस्टेज इंटरव्यू में मैकइंटायर काफी निराश और गुस्से में दिखाई दिए। मैकइंटायर को काफी समय से टाइटल की तलाश भी है। साथ ही वो खुद को इंडिपेंडेंट सर्किट और NXT में साबित भी कर चुके हैं। फैंस उन्हें सिंगल्स चैंपियन के रूप में लड़ते हुए देखकर काफी खुश होंगे।

#1 ब्रॉक लैसनर को हराएं सैथ रॉलिंस

The Architect to reclaim his spot at the top?

पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिंस अपना लोहा मनवा चुके हैं। उनकी काबिलियत इतनी है कि अगर वो एक झाड़ू के साथ भी रेसलिंग करें तो वो भी अच्छा लगेगा। पिछली बार 'द अंडरटेकर' ने सरप्राइज अपीयरेंस करके 'द स्ट्रीक' तोड़ने वाले इस रैसलर को हराया था। इस बार रॉलिंस पहले से भी ज़्यादा बेहतर हैं और लैसनर के लिए खतरा बन सकते हैं। सभी WWE फैंस इस मैच को देखना पसंद करेंगे। सभी अब हर बार रेंस बनाम लैसनर देखकर ऊब चुके हैं। और रेंस की जगह लेने के लिए सैथ रॉलिंस से अच्छा नाम और कोई नहीं होगा। 'द बीस्ट' को हारने पर रॉलिंस को फैंस से जो प्रतिक्रिया मिलेगी वो देखने लायक होगी। सभी फैंस उत्तेजित हो उठेंगे और बतौर यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर का कार्यकाल खत्म करने का ये सबसे अच्छा तरीका होगा। लेखक: किशन प्रसाद, अनुवादक: उदित अरोड़ा