#2 ज़िगलर के साथ सही करने की कोशिश

ज़िग्लर की फाइट्स हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। उनके US चैंपियन बनने के बाद की और पहले की फाइट्स भी ऐसी ही थी। US चैंपियन बनने से पहले ज़िगलर, अपोलो क्रूज़ और कलिस्टो से लड़कर हारे थे और साथ ही स्मैकडाउन सर्वाइवर सीरीज़ टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे। आखिरकार जब ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर US चैंपियन बने तो WWE को लगा कि उसने ज़िगलर को अपना बकाया दे दिया है। लेकिन अगले ही एपीसोड में ज़िग्लर ने टाइटल छोड़ दिया और गायब हो गए। ज़िगलर 2018 रॉयल रम्बल में भी आये लेकिन जीत नहीं पाए। जब ज़िगलर WrestleMania 34 में 'आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल' जीतने में भी असफल रहे तो उन्हें रॉ में ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम में डाला गया। ये फैसला भी पानी में जाता दिख रहा था। लेकिन ज़िगलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतकर इसे सही साबित किया। शायद ये WWE का ज़िगलर के लिए चीज़ें सही करने का तरीका था। बहरहाल जो भी हो ज़िगलर को काफी समय बाद चैंपियन बनता और एक महत्वपूर्ण रोल में देखना अच्छा है।