ड्रू मैकइंटायर ने अपना दूसरा मेन रोस्टर डेब्यू करके एक बहुत बड़ी स्टेटमेंट दी। ज़िगलर और मैकइंटायर एक शानदार टीम थे लेकिन रॉ टैग टीम टाइटल की स्तिथि साफ़ ना होने कारण ज़िगलर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना कोई बुरा फैसला नहीं था। ज़िग्लर के IC टाइटल जीतने से दोनों रैसलर्स को अपने अपने रास्ते जाने में आसानी होगी। मैकइंटायर मेन इवेंट में जाने के लायक हैं। इस हफ्ते कर्ट एंगल ये साफ़ कर चुके हैं कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने चुनौती पेश करने वाला रैसलर एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी-मैन मैच से तय होगा।
इस मैच के संभावित कन्टेंडर्स की बात करें तो मैकइंटायर बुरा नाम नहीं होंगे। मैकइंटायर के लिए शायद 'द बीस्ट' को हराना संभव ना हो लेकिन इस मैच में लैश्ले और रेंस जैसे दिग्गजों के खिलाफ उतरना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।