#1 ब्रॉक लैसनर को हराएं सैथ रॉलिंस

पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिंस अपना लोहा मनवा चुके हैं। उनकी काबिलियत इतनी है कि अगर वो एक झाड़ू के साथ भी रेसलिंग करें तो वो भी अच्छा लगेगा। पिछली बार 'द अंडरटेकर' ने सरप्राइज अपीयरेंस करके 'द स्ट्रीक' तोड़ने वाले इस रैसलर को हराया था। इस बार रॉलिंस पहले से भी ज़्यादा बेहतर हैं और लैसनर के लिए खतरा बन सकते हैं। सभी WWE फैंस इस मैच को देखना पसंद करेंगे। सभी अब हर बार रेंस बनाम लैसनर देखकर ऊब चुके हैं। और रेंस की जगह लेने के लिए सैथ रॉलिंस से अच्छा नाम और कोई नहीं होगा। 'द बीस्ट' को हारने पर रॉलिंस को फैंस से जो प्रतिक्रिया मिलेगी वो देखने लायक होगी। सभी फैंस उत्तेजित हो उठेंगे और बतौर यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर का कार्यकाल खत्म करने का ये सबसे अच्छा तरीका होगा। लेखक: किशन प्रसाद, अनुवादक: उदित अरोड़ा