रैसलमेनिया 34 का शानदार समापन हो चुका है। फैंस ने इस पीपीवी पर कई शानदार मुकाबले देखे। इन मुकाबलों में एक मुकाबला अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच भी हुआ। रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर और सीना के बीच मुकाबला तय नहीं था। फैंस को सरप्राइज के रुप में यह मैच मिला, हालांकि लंबे समय से इस मुकाबले की रैसलमेनिया पर होने की चर्चा चल रही थी।
अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 के बाद रैसलमेनिया 34 पर वापसी की। पिछले साल रोमन रेंस से हार के बाद उनके रिटायरमेंट की चर्चा होने की लगी थी। रैसलमेनिया 34 पर हुए सीना के साथ मुकाबले में अंडरटेकर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में केवल 165 सेकेंड्स में हरा दिया। आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 संभावित कारणों पर जिससे अंडरेटकर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
अंडरटेकर बड़े मैच के लिए तैयार नहीं थे
1 / 5
NEXT
Published 10 Apr 2018, 14:12 IST