रैसलमेनिया 34 का शानदार समापन हो चुका है। फैंस ने इस पीपीवी पर कई शानदार मुकाबले देखे। इन मुकाबलों में एक मुकाबला अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच भी हुआ। रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर और सीना के बीच मुकाबला तय नहीं था। फैंस को सरप्राइज के रुप में यह मैच मिला, हालांकि लंबे समय से इस मुकाबले की रैसलमेनिया पर होने की चर्चा चल रही थी। अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 के बाद रैसलमेनिया 34 पर वापसी की। पिछले साल रोमन रेंस से हार के बाद उनके रिटायरमेंट की चर्चा होने की लगी थी। रैसलमेनिया 34 पर हुए सीना के साथ मुकाबले में अंडरटेकर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में केवल 165 सेकेंड्स में हरा दिया। आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 संभावित कारणों पर जिससे अंडरेटकर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। अंडरटेकर बड़े मैच के लिए तैयार नहीं थे यह बिल्कुल साफ था कि अंडरटेकर रैसलमेनिया पर जॉन सीना के खिलाफ लंबे मैच के लिए नहीं आए थे। हम कह सकते हैं कि अंडरचेकर लंबे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे। रैसलमेनिया ऐसा पीपीवी है जहां पर सीना और अंडरटेकर की मौजूदगी फैंस के लिए जरुरी है। इसमें कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर ने अपने करियर में कई शानदार मैच दिए है और रैसलमेनिया पर भी वह भले ही कम समय वाले मैच के लिए आए, लेकिन आए जरुर। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने रिस्क लेते हुए अंडरटेकर का मैच बुक किया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुकाबला लंबा था या छोटा।