रैसलमेनिया 35 पर रिटायरमेंट सेट-अप करने के लिए
जैसा कि हम सबको पता चल चुका है कि अंडरटेकर अभी रिटायर नहीं हुए हैं। रैसलेमनिया 34 पर मुकाबला करने के बाद उम्मीद है कि अब वह रैसलमेनिया 35 पर मुकाबला करते नज़र आएंगे। हमारे ख्याल से अगर ऐसा होता है तो यह काफी शानदार होगा। अंडरटेकर के पास रिटायरमेंट के लिए यह अच्छा मौका होगा। साल 2008 में रिक फ्लेयर को शॉन माइकल्स ने, 2010 में शॉन माइकल्स को अंडरेटकर ने रिटायर किया था। यह काफी शानदार होगा कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर को जॉन सीना रिटायर करें। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor