मिक फोली और स्टेफनी मैकमैहन की जोड़ी सरवाइवर सीरीज से ज्यादा चल सकती है? कंपनी की सह मालिक और हॉल ऑफ फेमर की जोड़ी उसी की तरह है, जैसे केन और लीटा एक रोमांटिक जोड़ी के तौर पर थे।
इस बात से किसी को हैरान नहीं होना चाहिए, अगर मैकमैहन फैमिली आने वाले टाइम में मिक फोली को बाहर का रास्ता दिखा दे।
फोली पहले भी कंपनी के जनरल मैनेजर रहे है और उनका किरदार उन्हें रिंग में एक बेबीफेस बनाता है। आने वाले समय में वो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है, लेकिन यहाँ उनकी चलनी बहुत ही मुश्किल नज़र आ रहा है।
जैसे की हम मैकमैहन फैमिली को जानते है, वो मिक फोली की जगह किसी ना किसी को तो चुनेंगे ही, लेकिन पूर्व
WWE चैम्पियन की जगह कौन लेगा, इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। आइये नज़र डालते उन 5 किरदार पर, जो मिक फोली की जगह ले सकते हैं।
Published 08 Aug 2016, 17:15 IST