Ad
स्टीव ऑस्टिन भी रॉ के नए जनरल मैनेजर बन सकते है। उनके मैनेजर बनने से एक बात तो साफ है कि रेटिंग्स तो ऊपर जाएंगी ही और साथ ही फैंस भी रॉ के साथ और लंबे समय के लिए जुड़ जाएंगे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन का इतिहास भी सब जानते है और अगर उन्हें यह ज़िम्मेदारी दी जाती है, तो विंस के साथ उनका रिश्ता देखने में दिलचस्पी रहेगी। उनकी और स्टेफनी के बीच मैच को लेकर कैसी बातचीत रहेगी? ऑस्टिन रिंग में दोबारा नज़र नहीं आएंगे, लेकिन WWEWWE उनकी लोकप्रियता का लाभ जरूर उठा सकते है।
Edited by Staff Editor