#4 डीन एम्ब्रोज़
स्मैकडाउन लाइव से कौन ऐसा है जो शील्ड के साथी भाई का बदला लेने के पागल हो जाएगा ? निश्चित रुप से वह कोई और नहीं डीन एम्ब्रोज़ हैं। सैथ रॉलिंस के रैसलमेनिया में न जाने की स्थिति में डीन एम्ब्रोज़ के जाने की उम्मीद बन सकती है। बेशक, हम सब जानते है कि सैथ रॉलिंस की वापसी की जगह डीन एम्ब्रोज़ के 2014 में वापसी करने के रुप में हो गई. लेकिन अब वह फैंंस के एक ही साइड हैं। रैसलमेनिया 32 के ठीक पहले हुए पहले रोड़ ब्लाक पे-पर-व्यू में ट्रिपल एच और एम्ब्रोज़ के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इसको देखते हुए हम कह सकते है कि एम्ब्रोज़ को रोड टू रैसलमेनिया में होनी वाली फिउड में इससे मदद मिल सकती हैं।
Edited by Staff Editor