ट्रिपल एच
Ad
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि ट्रिपल एच पेबैक पर वापसी कर सकते हैं। फैंस के साथ हमारा मानना भी है कि पेबैक पर ट्रिपल एच की वापसी हो सकती है। WWE की बुंकिग को देखकर ट्रिपल एच की वापसी का पूरा तुक बनता है। ओरलैंडो में हार के बाद ट्रिपल एच को वापसी करने की जरुरत है। पेबैक पर जिस तरह से सैथ रॉलिंस और समोआ जो को बुक किया गया, उसमें ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच का वापसी करना एक वास्तविक स्थिति जैसा लगेगा। जिस तरह से समोआ को बिल्डअप किया जा रहा है उसको देखते हुए आप उन्हें हारते हुए नहीं देख सकते हैं। इसके अलावा सैथ को एक और जीत के साथ के अपनी लय बनाए रखने की जरुरत है।
Edited by Staff Editor