WrestleMania 33 में ल्यूक हार्पर के लिए 5 संभावित भूमिकाएं 

promo312631286-1488536169-800
अपने पूरे WWE करियर के दौरान हाल के हफ़्तों में ही ल्यूक हार्पर सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रहे हैं लेकिन इस हफ्ते के स्मैक डाउन लाइव में मिली एजे स्टाइल से हार के कारण Wrestlemania को लेकर उनका भविष्य धुंधला हो गया है।
Ad
Ad
Ad
इस मंगलवार को एजे स्टाइल को न हरा पाने के साथ ही ल्यूक हार्पर ने अपने पुराने मास्टर, ब्रे वायट को Wrestlemania में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का मौका गवां दिया है। तो अब इसके बाद इस "बकवुड्स ब्राव्लर" के लिए अगला कदम क्या हो सकता है ?
Ad
Ad
हाल के हफ़्तों में हाई प्रोफाइल मैचों में प्रभावित करने के बाद अगर WWE उनकी इस शानदार लय को भुनाता नहीं है और 2 अप्रैल को होने वाले Wrestlemania शो में उनको एक महत्वपूर्ण जगह और भूमिका नहीं देता है तो यह सब व्यर्थ ही चला जायेगा। हालांकि, एक और जहां WWE के अधिकतर टॉप स्टार्स के पास Wrestlemania के लिए एक ठोस प्लान पहले से ही तैयार है, वहीँ दूसरी ओर ल्यूक हार्पर के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं।
Ad
Ad
यहां Wrestlemania 33 में ल्यूक हार्पर के लिए 5 संभावित भूमिकाएं बताई जा रही हैं:
Ad

शेन मैकमैहन

Ad
अगर किसी भी तरीके से इस स्मैकडाउन लाइव पर कुछ ऐसी घटनाएं हो जाए, जिससे शेन और ल्यूक हार्पर के बीच एक मुकाबले की नींव पड़ जाये तो Wrestlemania 33 में ल्यूक के लिए यह एक अच्छा मैच साबित हो सकता है।
Ad
Ad
पिछले कुछ महीनों से शेन के एक मैच को लेकर जबर्दस्त अफवाहें उड़ रही थीं, जिसमें उनका विरोधी रैसलर एजे स्टाइल को माना जा रहा था लेकिन एजे स्टाइल ने Wrestlemania में WWE चैंपियनशिप टाइटल की दौड़ में खुद को शामिल करा लिया है इसलिए यह मुकाबला अब कार्ड से हट चुका है।
Ad
Ad
शेन और ल्यूक हार्पर मिलकर एक रोमांचक मैच बना सकते हैं। हार्पर का ब्रावलिंग स्टाइल और शेन की डेयरडेविल्स हरकतें दर्शकों का खूब मनोरंजन कर सकते हैं। यह और भी रोमांचकारी हो जायेगा अगर ये "नो-डिसक्वालिफ़िकेशन" की शर्त के साथ हो तो।
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन

brawn1-1452245889-800-1488536249-800 शेन, Wrestlemania में एक इंटर - प्रमोशनल मैच में ब्लू ब्रैंड को रिप्रेजेंट करने के लिए भी हार्पर को चुन सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा नहीं गया है और यहां तक कि ऐसी कोई बात भी नहीं हुई है लेकिन शुरू से ही दोनों ब्रैंड के बीच चली आ रही अनबन को ध्यान में रखते हुए रॉ बनाम स्मैक डाउन लाइव मैच एक अच्छा मुकाबला साबित होगा।
Ad
Ad
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि अधिकतर सुपरस्टार्स के पास Wrestlemania के लिए एक ठोस प्लान पहले से ही तैयार हो चुका है, ऐसे में केवल एक ही ऐसा बड़ा सुपरस्टार बचा है जिसके लिए Wrestlemania में अभी तक कोई मैच तय नहीं हो पाया है - और वो हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन।
Ad
Ad
हाल में उन्हें मिले जबर्दस्त बढ़ावे को देखते हुए आप उनके लिए 2 अप्रैल को एक बड़े मैच की उम्मीद कर सकते हैं और स्टेफनी का अपने ब्रैंड को रिप्रेजेंट के लिए उन्हें चुनना, स्ट्रोमैन के हालिया प्रभुत्व को देखते हुए यह एक अच्छा कदम होगा। इसमें अगर वायट फैमिली के दौर में हार्पर और स्ट्रोमैन के बीच के इतिहास को भी जोड़ लें तो निश्चित तौर पर मेनिया के लायक एक अच्छा मैच मिल जायेगा।
Ad

आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल

andre-the-giant-memorial-battle-royal-1486724175-800-1488536306-800
Ad
ये बात सही है कि आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मुकाबला अब व्यर्थ ही साबित हो चुका है और इसने पिछले सालों में विजेताओं के लिए कुछ भी खास नहीं किया है लेकिन क्या हो अगर WWE इस मुकाबले को ऐसा रूप दे दें, जिसका कोई मतलब हो।
Ad
Ad
क्या हो अगर विजेता को किसी भी ब्रैंड की किसी भी चैंपियनशिप के लिए, जिसे वो चुनते हैं, का एक टाइटल चैंपियनशिप मैच मिल जाये। साथ ही इसका विजेता अपने इस टाइटल मैच के अवसर का कब और कहां प्रयोग करता है इसकी अनिश्चितता भी इसमें जोड़ दें तो और भी बेहतर परिणाम सामने आ सकता है।
Ad
Ad
अगर इन शर्तों को इस साल के बैटल रॉयल के साथ जोड़ दिया जाये तो निश्चित रूप में डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और समोआ जो (इनके भी रेसलमेनिया के मैच अभी तक तय किये जाने बाकी हैं) के साथ ल्यूक हार्पर भी इसे जीतने के जोरदार दावेदार होंगे।
Ad

एरिक रोवन

0964696001431361567_filepicker-1488536379-800
Ad
वापसी की आधिकारिक पुष्टि हो जाने के के बाद यह देखना बेहद रोचक होगा कि रेसलमेनिया से पहले एरिक रोवन का किस प्रकार प्रयोग किया जाता है।
Ad
Ad
बहुत संभव है कि वापसी के बाद वो फिर से ब्रे वायट के साथ जुड़ें और उन्हें उनके WWE चैंपियनशिप टाइटल बचाने में मदद करें और शायद वो ब्रे वायट का साथ छोड़ने के लिए हार्पर से उलझ जाएं और अपने इस पूर्व टैग टीम पार्टनर के खिलाफ सबसे बड़े शो में एक जबर्दस्त मुकाबला करें।
Ad
Ad
रोवन की वापसी के वीडियो हाल के हफ़्तों में लगातार दिखाए जा रहे हैं जिनमें से एक को आप यहां देख सकते हैं। जब वो वापस आएंगे तो उनके और हार्पर यानि वायट फैमिली के दो मॉन्स्टर का एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला देखना काफी मजेदार होगा।
Ad

हार्पर और रोवन बनाम उसोज़ और अमेरिकन एल्फा

battleground2014_4-1488536478-800
Ad
एक और बात यह भी हो सकती है कि रोवन की वापसी के साथ ही हार्पर और रोवन टैग टीम फिर से देखने को मिल जाये।
Ad
Ad
इस बात के साथ की ल्यूक हार्पर अब ब्रे वायट की छाया से निकल कर खुद के मालिक बन चुके हैं, क्या हम ये देख सकते हैं कि हार्पर का यह नया अवतार वापसी कर रहे रोवन को भी अपने साथ जोड़ लें और उनके साथ टैग टीम बनाकर, स्मैक डाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप को अपना अगला लक्ष्य बना लें।
Ad
Ad
इससे पहले भी हार्पर और रोवन, एक टैग टीम के रूप में उसोस के खिलाफ कुछ बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले लड़े चुके हैं, खास तौर से साल 2014 के बैटल ग्राउंड मैचों में। इसलिए अगले कुछ हफ़्तों में उनको उसोस / अमेरिकन एल्फा के खिलाफ लड़ाई में शामिल करना एक ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच की भूमिका बना सकता है और यह रैसलमेनिया में एक शानदार मैच साबित हो सकता है।
Ad
लेखक - जैक जोंस, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications