ब्रॉन स्ट्रोमैन
शेन, Wrestlemania में एक इंटर - प्रमोशनल मैच में ब्लू ब्रैंड को रिप्रेजेंट करने के लिए भी हार्पर को चुन सकते हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा नहीं गया है और यहां तक कि ऐसी कोई बात भी नहीं हुई है लेकिन शुरू से ही दोनों ब्रैंड के बीच चली आ रही अनबन को ध्यान में रखते हुए रॉ बनाम स्मैक डाउन लाइव मैच एक अच्छा मुकाबला साबित होगा।
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि अधिकतर सुपरस्टार्स के पास Wrestlemania के लिए एक ठोस प्लान पहले से ही तैयार हो चुका है, ऐसे में केवल एक ही ऐसा बड़ा सुपरस्टार बचा है जिसके लिए Wrestlemania में अभी तक कोई मैच तय नहीं हो पाया है - और वो हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन।
हाल में उन्हें मिले जबर्दस्त बढ़ावे को देखते हुए आप उनके लिए 2 अप्रैल को एक बड़े मैच की उम्मीद कर सकते हैं और स्टेफनी का अपने ब्रैंड को रिप्रेजेंट के लिए उन्हें चुनना, स्ट्रोमैन के हालिया प्रभुत्व को देखते हुए यह एक अच्छा कदम होगा। इसमें अगर वायट फैमिली के दौर में हार्पर और स्ट्रोमैन के बीच के इतिहास को भी जोड़ लें तो निश्चित तौर पर मेनिया के लायक एक अच्छा मैच मिल जायेगा।
Edited by Staff Editor