आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल
ये बात सही है कि आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मुकाबला अब व्यर्थ ही साबित हो चुका है और इसने पिछले सालों में विजेताओं के लिए कुछ भी खास नहीं किया है लेकिन क्या हो अगर WWE इस मुकाबले को ऐसा रूप दे दें, जिसका कोई मतलब हो।
क्या हो अगर विजेता को किसी भी ब्रैंड की किसी भी चैंपियनशिप के लिए, जिसे वो चुनते हैं, का एक टाइटल चैंपियनशिप मैच मिल जाये। साथ ही इसका विजेता अपने इस टाइटल मैच के अवसर का कब और कहां प्रयोग करता है इसकी अनिश्चितता भी इसमें जोड़ दें तो और भी बेहतर परिणाम सामने आ सकता है।
अगर इन शर्तों को इस साल के बैटल रॉयल के साथ जोड़ दिया जाये तो निश्चित रूप में डॉल्फ ज़िगलर, सैमी जेन और समोआ जो (इनके भी रेसलमेनिया के मैच अभी तक तय किये जाने बाकी हैं) के साथ ल्यूक हार्पर भी इसे जीतने के जोरदार दावेदार होंगे।
Edited by Staff Editor