5 बड़े धोखे जो WWE में जल्द देखने को मिल सकते हैं

This is

WWE में स्टोरीलाइन का होना कितना जरूरी है यह तो हम सब अच्छी तरह से जानते हैं। बिना स्टोरीलाइन के कोई फिउड भी शानदार नहीं हो सकती है। इसके अलावा जब हम सुपरस्टार्स को टीम के रुप में देखते हैं तो ऐसी स्टोरीलाइन फैंस को काफी पसंद आती हैं। इसमें कोई शक नहीं है जब दो सुपरस्टार्स एक टीम के रुप में फिउड करते हैं तो यह काफी शानदार होता है। लेकिन उससे भी शानदार बात तब होती है तब यह टीम टूटती हैं और सुपरस्टार्स एक दूसरे को धोखा देकर अलग हो जाते हैं। टीम के टूटने पर सुपरस्टार्स एक दूसरे पर अटैक करते हैं जिससे एक नई स्टोरीलाइन देखने को मिलती है। वर्तमान समय में WWE कई सुपरस्टार्स एक दूसरे के साथ दोस्त के रुप में टेलीविजन पर नज़र आ रहे हैं लेकिन जल्द ही ये एक दूसरे को धोखा देकर एक नई फिउड की शुरूआत करेंगे। इसी कड़ी में हम बात करेंगे 5 बड़े धोखों की जो WWE में जल्द देखने को मिल सकते हैं।

रोंडा राउजी को धोखा दें नतालिया

WWE में नतालिया और रोंडा राउजी का एक साथ आना काफी चौंकाने वाला था लेकिन बावजूद इसके इनके बीच फिउड की संभावना काफी अधिक है लेकिन कंपनी को ये ध्यान रखना होगा की इस फिउड में कहीं ज्यादा देर ना हो जाए। रोंडा राउजी जब से कंपनी में आईं हैं उन्होंने तहलका मचा रखा है और ऐसे में जब वह 30 दिन के निलंबन के बाद वापसी करेंगी तो यह और शानदार होगा। उम्मीद है कि रोंडा राउजी की अगली फिउड एलेक्सा ब्लिस से हो सकती है ऐसे में नतालिया सभी को हैरान कर मुकाबले के दौरान रोंडा को धोखा देकर उनपर हमला कर दें।

रूसेव को धोखा दें एडन इंग्लिश

Cou

वर्तमान समय में प्रोफेशनल रैसलिंग के बिजनेस में एडन इंग्लिश और रूसेव सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रूसेव डे गीमिक में काफी सफलता हासिल की है। हालांकि रूसेव के इस नए रूप से WWE यूनिवर्स ज्यादा खुश नहीं हैं वह रूसेव को सिंगल्स परफॉर्मर के रुप में देखना चाहते हैं। ऐसे में हम उम उम्मीद कर सकते हैं कि WWE शायद जल्द ही प्लान में बदलवा करेगा और एडन इंग्लिस को रूसेव से अलग करने की कोशिश करेगा और यह तभी संभव होगा जब एडन, रूसेव पर अटैक करें।

डेनियल ब्रायन को धोखा दें केन

Too predi

हाल ही में केन ने स्मैकडाउन में धमाकेदार वापसी की है। वापसी करते हुए केन ने अपने पुराने दोस्त डेनियल ब्रायन की मदद की। अब एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर केन और डेनियल ब्रायन टैग टीम के रूप में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे। दोनों सुपरस्टार्स का साथ आना इस बिजनेस के लिए काफी शानदार है। केन का व्यवहार हमेशा से एक हील के रुप में ही रहा है ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि केन एक्सट्रीम रूल्स से बाद डेनियल पर हमला कर सकते हैं।

डॉल्फ ज़िगलर को धोखा दें ड्रयू मैकइंटायर

M

हाल ही में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रयू मैकइंटायर को एक टैग टीम के रुप में बनाया गया। फैंस को उम्मीद है कंपनी उन्हें काफी आगे ले जाएगी लेकिन इसकी उम्मीद काफी कम लगती है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच दोनों ड्रयू मैकइंटायर को मेन इवेंट गॉय के रुप में देखना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रयू मैकइंटायर को अलग होना होगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ड्रयू मैकइंटायर, डॉल्फ को धोखा जरूर देंगे।

द शील्ड पर हमला करेंगे डीन एम्ब्रोज़

T

द शील्ड के मेंबर डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल लगी चोट के कारण अभी तक रिंग एक्शन से बाहर हैं। अफवाहें ऐसी चल रही हैं कि डीन एम्ब्रोज़ जल्द ही वापसी करने वाले हैं। उनकी वापसी को लेकर भी ये अफवाहें हैं कि वह हील के रूप में वापसी करेंगे और द शील्ड पर अटैक करेंगे। इन सारी चीजों को देखते हुए फैंस डीन एम्ब्रोज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेखक: आबिद खान. अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications