#3 शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन पर टर्न करेंगे
Ad
इस साल का रैसलमेनिया "यस मेनिया" साबित होगा क्योंकि एक लम्बे समय बाद डेनियल ब्रायन WWE के रिंग में वापस लड़ते नज़र आएंगे। मर्सेडीज़ बेंज सुपरडोम में वो शेन मैकमैहन के साथ मिलकर केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ लड़ने उतरेंगे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने एक-दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया। लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच की खटास को भुलाई नहीं जा सकती। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच जैसा आमना-सामना हो रहा था उसे देखते हुए दोनों के टकराव की संभावना को झुठलाया नहीं जा सकता। रैसलमेनिया पर हो सकता है कि दोनों में बहस हो और शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन पर टर्न करें।
Edited by Staff Editor