#1 रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ काम करेंगे
Ad
पॉल हेमन द्वारा रोमन रेंस का एडवोकेट बनने की ढेर सारी अफवाहें है और अगर रैसलमेनिया 34 के मुख्य इवेंट पर ऐसा होता है तो इससे सभी को बड़ी हैरानी होगी। पॉल हेमन अपने काम में बहुत अच्छे हैं और WWE नहीं चाहेगी कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ कंपनी छोड़ दें। बीस्ट के अलावा भी कई स्टार्स हैं जिनके साथ हेमन काम कर सकते हैं जिसमें रोंडा और रोमन का नाम सबसे ऊपर है। रैसलमेनिया पर हमें शायद नया "पॉल हेमन गाए" मिले। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor