बैकलैश 2018 का मैचकार्ड अब काफी ज़बरदस्त है। इसमें स्टाइल्स बनाम नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप), जैफ हार्डी बनाम रैंडी ऑर्टन (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप) और सैथ रॉलिन्स बनाम मिज़ (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप) शामिल हैं। दोनों ही ब्रैंड्स की विमेंस चैंपिनशिप्स के लिए भी मैच लड़े जाएंगे, जिसमें एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स और कार्मेला बनाम शार्लेट फ्लेयर शामिल हैं। अन्य मैचेज़ में रोमन रेंस, समोआ जो से लड़ेंगे तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले, कैविन ओवंस और सैमी जेन से लड़ेंगे। इसके अलावा बिग कैस, डैनियल ब्रायन से लड़ेंगे। हम इस शो में होने वाले कुछ बेहद चौका देने वाले पलों के बारे में बात करेंगे:
रोमन रेंस को स्पष्ट रूप से हरा दें समोआ जो
समोआ जो अपने माइक स्किल्स से सबको प्रभावित कर चुके हैं और उनका काम सबको पसन्द आता है, पर उनकी पिछली हार देखकर इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि क्या वो इस शो पर रोमन को हरा सकेंगे? वैसे वो एक भूतपूर्व NXT चैंपियन हैं, पर यूनिवर्सल और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनकी हार देखकर थोड़ा सा मन विचलित हो जाता है। क्या हो अगर अपने प्रॉमिस की तरह वो इस शो पर रोमन को एकदम क्लीन रूप से हरा सकें? इससे वो एक लीगल और शक्तिशाली चुनौती साबित होंगे और शिंस्के या स्टाइल्स के विरुद्ध वो एक अच्छे मैच को भी ज़रूर लड़ेंगे।
बिग कैस अपने करियर की सबसे बड़ी जीत पाएं
ये बात तो स्पष्ट है कि बिग कैस बैकलैश में डैनियल ब्रायन से लड़ेंगे। इसी इवेंट पर मिज़ भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिन्स से लड़ेंगे। क्या हो अगर बाद में लाइव इवेंट्स में लड़ने वाले मिज़ और डेनियल का आमना सामना इस मैच के दौरान हो जाए। मान लीजिए डेनियल अपने मैच में कैस से लड़ रहे हैं, और उस दौरान शो में अपना मैच हार चुके मिज़ आकर डैनियल को डिस्ट्रैक्ट करते हैं।इसकी वजह से कैस मैच जीत जाते हैं और इनके बीच एक जबरदस्त फिउड शुरू हो जाता है।
रोंडा राउजी रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करें
इस हफ्ते हमनें मिकी और एलेक्सा ब्लिस को नटालिया और रोंडा राउजी से हारते हुए देखा। मैच के बाद नाया ने एलेक्सा को रैंप पर दौड़ाया और रोंडा के साथ मैच की एक झलक की तरफ इशारा किया। बैकलैश पर जब मिकी एलेक्सा की मदद करना चाहें तब रोंडा उन्हें आकर रोक सकती हैं जिसकी वजह से एक अच्छा सैगमेंट बनेगा और उसके बाद वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर नज़र गड़ा सकती हैं। इसके साथ उनकी इच्छाएं स्पष्ट हो जाएंगी और हमें 17 जून को MITB पे-पर-व्यू में उनका होना भी स्पष्ट हो जाएगा।
एजे स्टाइल्स को धोखा दें ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन
हाल में ही एक ड्राफ्ट के चलते ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन स्मैकडाउन का हिस्सा बने हैं। इस हफ्ते उन्होंने स्टाइल्स के साथ एक टैग टीम भी बनाई, लेकिन क्या हो अगर खुद को स्मैकडाउन की बेस्ट हील टीम साबित करने के प्रयास में वो स्टाइल्स पर गलती से वार कर बैठें। इससे उनकी कहानी भी अच्छी हो जाएगी और नाकामुरा पहली बार चैंपियन भी बन जाएंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हील बन जाएं बॉबी लैश्ले
इस समय ये दोनों स्टार्स चौथी बार टैग टीम की तरह लड़ने वाले हैं और वो भी तब जबकि कोई टैग टीम टाइटल्स भी दांव पर नहीं है। कहीं इसका मकसद लैश्ले को हील बनाकर स्ट्रोमैन के साथ उनका फिउड करवाना तो नहीं है? लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला