बिग कैस अपने करियर की सबसे बड़ी जीत पाएं
Ad
ये बात तो स्पष्ट है कि बिग कैस बैकलैश में डैनियल ब्रायन से लड़ेंगे। इसी इवेंट पर मिज़ भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिन्स से लड़ेंगे। क्या हो अगर बाद में लाइव इवेंट्स में लड़ने वाले मिज़ और डेनियल का आमना सामना इस मैच के दौरान हो जाए। मान लीजिए डेनियल अपने मैच में कैस से लड़ रहे हैं, और उस दौरान शो में अपना मैच हार चुके मिज़ आकर डैनियल को डिस्ट्रैक्ट करते हैं।इसकी वजह से कैस मैच जीत जाते हैं और इनके बीच एक जबरदस्त फिउड शुरू हो जाता है।
Edited by Staff Editor