कार्ड पर मैचों में और शर्तें जोड़ी जाएंगी
साल 2017 में हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर हमने एक्ट्रीम रूल्स मैच देखा जो कि एक शानदार मैच था। ऐसे में इस बार होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीवीवी पर हमें कार्ड पर होने वाले मुकाबलो में और शर्तें देखने को मिल सकती है। पिछले साल हुए एक्सट्रीम रूल्स पर क्रूज़वेट चैम्पियनशिप के लिए नेविल और ऑस्टिन एरीज के मुकाबले में सबमिशन की शर्त देखने को मिली थी। इस साल पीपीवी पर टेबल मैच, स्टील कैज, आरयन मैन मैच समेत कई मुकाबले देखने को मिलेंगे।
Edited by Staff Editor