मेन इवेंट में रोंडा राउजी बनाम नाया जैक्स
मनी इन द बैंक पीपीवी में तीन ऐसे मुकाबले हैं जो इस पीपीवी के मेन इवेंट के लिए फिट हैं उनमें मैंस मनी इन द बैंक, विमेंस मनी इन द बैंक और एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नामकामुरा के मुकाबले शामिल हैं। हालांकि इस हफ्ते नाया जैक्स और रोंडा राउजी के सैगमेंट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE मनी इन द बैंक पर WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले रोंडा और नाया के मुकाबले को मेन इवेंट में शामिल करें।
Edited by Staff Editor