#4 फेड-एक्स फील्ड
वॉशिंगटन रेडस्किन्स ने लोगों को चीयर करने के ज्यादा कारण नहीं दिए हैं। फेडएक्स फील्ड खुद नेशनल फुटबॉल लीग में सबसे अच्छे स्टेडियमों में से एक है। इसका आकार और स्थान एक शानदार शो के लिए बना है और इसके साथ ही यह बस वाशिंगटन की सड़कों से थोड़ा ही दूर है। आप बस जानते हैं कि WWE बिजनेस के नज़रिए से कुछ शानदार चीजें कर सकती है। हो सकता है कि हमें यहां पर होमटाउन फेवरेट बतिस्ता का जलवा देखने को मिले। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें एक बड़ा सपोर्ट मिलेगा, अमेरिका और दुनिया भर से लोग हज़ारों मीलों का सफर तय कर इस शो को देखने आएंगे।
Edited by Staff Editor