#3 सेफको फील्ड
अभी के WWE फैंस इस फील्ड के बारे में ज्यादा कुछ नही जानते होंगे। आप में से जो लोग WWE को एटिट्यूड एरा के वर्षों में देख रहे हैं, उनके लिए यह स्टेडियम जाना पहचाना होगा। इस जगह पर साल 2003 में रैसलमेनिया को होस्ट किया गया था जिसे अभी भी कई लोगों द्वारा सबसे अच्छा मेनिया माना जाता है। सेफको फील्ड भी सिएटल में स्थित है जिसे हमेशा अमेरिका में एक लोकप्रिय शहर माना जाता है।
Edited by Staff Editor