जॉन सीना ने पिछले हफ्ते रैसलमेनिया में मैच के लिए अंडरटेकर को चैलेंज किया था। भले ही अबतक डैडमैन ने इस चुनौती का जवाब नहीं दिया, लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते टेकर आकर इस मैच को ऑफिशियल कर देंगे। अब इतने बड़े स्टेज पर WWE के दो सबसे बड़े दिग्गज के बीच मैच होगा, तो वो कोई मामूली मैच तो नहीं हो सकता। फैंस के लिए यह एक ड्रीम मैच होने वाला है, तो इस मैच को खास बनाने के लिए WWE इसमें कोई शर्त जोड़ सकती है, जिससे इस मैच के लिए रोमांच और भी ज्यादा बढ़ सकें। आइए नजर डालते हैं उन 5 शर्तों पर जो अंडरटेकर vs सीना के मैच में जोड़ी जा सकती हैं:
#लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच
इस मैच में लास्ट मैन स्टेंडिंग की शर्त जोड़े जाने के चांस काफी कम है। टेकर की हैल्थ अब पहले जैसे नहीं है और इवेंट में शामिल दूसरे मुख्य मैचों को देखा जाए, तो इस शर्त की वजह से यह मैच ज्यादा ही लंबे समय तक चल सकता है। हालांकि अगर डैडमैन पूरी तरह से फिट हैं, तो यह एक एंटरटेनिंग मैच साबित हो सकता है और दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच को शानदार बना सकते हैं। फैंस इन दो दिग्गज के बीच होने वाले लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच को काफी समय तक याद रख सकते हैं।
# कास्केट मैच
अफवाहों के अनुसार अंडरटेकर अमेरिकन बैडएस के करिदार में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो डैडमैन और सीना के बीच कास्केट मैच भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। WWE में काफी समय से इस तरह का मैच देखने को नहीं मिला है और एक लंबे शो में इस तरह का मैच फैंस का ध्यान भी बनाए रखेगा और सबको एंटरटेनमेंट भी मिलेगी।
# नो होल्ड्स बैरेड मैच
इस शर्त को अगर वापस लाया जा सकता है और सबको रैसलमेनिया 27 में अंडरटेकर vs ट्रिपल एच के बीच हुए मैच की याद ताजा हो जाएगी। सीना और टेकर के बीच इस प्रकार का मैच फैंस की उत्सुकता को कई गुण बढ़ा सकती है। इन दोनों के रैसलिंग के तरीकों को देखे, तो आराम से ही यह मैच एक यादगार मुकाबला बनाया जा सकता है। फैंस को भी एक शानदार नो होल्ड्स बैरेड मैच देखने को मिल सकता है।
# हैल इन ए सैल मैच
द अंडरटेकर ने अपने करियर में कई यादगार हैल इन ए सैल मैच लड़े हैं और अगर WWE उनके आखिरी मैच को भी इसके अंदर कराती है, तो फैंस एक अंतिम बार डैडमैन को हैल इन ए सैल में लड़ते हुए देख पाएंगे। रैसलमेनिया 28 में डैडमैन vs अंडरटेकर के बीच दमदार हैल इन ए सैल मैच देखने को मिला था और सीना भी कुछ वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं।
# रिटायरमेंट मैच
इस ड्रीम मैच में इस फिउड को जोडे जाने की सबसे ज्यादा चांस है। अंडरटेकर का करियर अपने अंतिम दिनों में हैं और WWE ज्यादा देर न करते हुए इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। हालांकि इस मैच में अंडरटेकर की भी जीत हो सकती है। क्या पता WWE कोई चौंकाने वाला फैसला ले और सीना का करियर इस मैच के साछ खत्म हो जाएगा। फैंस को इंतजार उस वक्त का है, जब टेकर आकर सीना की चुनौती को स्वीकार करें और उसके बाद मेनिया में सबको यह मैच देखने को मिल पाए।