WWE SummerSlam में डेनियल ब्रायन के लिए 5 शानदार दुश्मनियां

Image result for randy orton sportskeeda

सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को WWE में मुकाबले के लिए वापसी करते हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं। हालांकि वापसी के बाद उनकी बुकिंग थोड़ी निराशजनर रही थी। डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 34 में शानदार वापसी की, जहां उन्होंने केविन ओवंस और सैमी जेन को मात दी। डेनियल ब्रायन के लिए इस मुकाबले में शेन मैकमैहन उनके पार्टनर थे। हालांकि इसके बाद उनकी बिग कैस के चल रही दुश्मनी काफी हद तक भूलने योग्य है। ऐसे में समय आ गया है कि WWE डेनियल ब्रायन के लिए नए मुकाबले बुक करें और WWE इस जरूर ध्यान देगा। इसी कड़ी में हम बात करेंगे डेनियल ब्रायन के उन 5 संभावित मुकाबलों की जिन्हें हम इन गर्मियों में देख सकते हैं।

Ad

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ हफ्तों से स्मैकडाउन में नज़र नहीं आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक वह अपने घुटने की समस्या के कारण सर्जरी का सहारा लेने वाले हैं। इसके अलावा उनकी वापसी को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आई है। हमारे ख्याल से वह इन गर्मियों में ही वापसी कर लेंगे और अगर ऐसा हुआ तो उन्हें वापसी के बाद डेनियल ब्रायन के साथ फिउड में शामिल किया जाना चाहिए। इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला फैंस के किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं होगा।

समोआ जो

WWE Live In Lille
Ad

डेनियल ब्रायन बनाम समोआ जो शायद एक ऐसा मुकाबला होगा जिसे सभी रैसलिंग फैंस देखना चाहेंगे। डेनियल ब्रायन और समोआ इस बिजनेस में काफी समय से हैं और इनकी तकनीक और क्षमता इन्हें सभी से अलग बनाती है। फिलहाल समोआ जो इस समय स्मैकडाउन में हैं और ऐसे में डेनियल ब्रायन के साथ उनका मुकाबला बुक करना WWE के मुश्किल नहीं होगा। हम उम्मीद करते हैं कि इन गर्मियों में हमें समोआ बनाम डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

एजे स्टाइल्स

2017 WWE SummerSlam
Ad

चूंकि ना तो डेनियल ब्रायन हील हैं और न ही एजे स्टाइल्स, ऐसे में दोनों के बीच होने वाला मुकाबला एक अलग ही स्तर का होगा। दोनों सुपरस्टार्स इतने शानदार है किसी भी एक सुपरस्टार को हील में बदलने की जरूरत नहीं होगी। एजे स्टाइल्स WWE में सबसे शानदार परफॉर्मर के रुप में हैं और वह डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर एक 5 स्टार मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमें ये मुकाबला देखने को मिले।

शिंस्के नाकामुरा

2017 WWE SummerSlam
Ad

यह कहना गलत नहीं होगा कि शिंस्के नाकामुरा, डेनियल ब्रायन के लिए सबसे उपयुक्त प्रतिद्वंदी है जो कि अगले हफ्ते होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी पर WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने वाले हैं। अगर शिंस्के नाकामुरा यहां चैंपियन बनते हैं और इसके बाद डेनियल ब्रायन के साथ फिउड में शामिल होते हैं तो यह काफी शानदार होगा। इस फिउड से ब्रायन को फायदा तो होगा ही साथ ही नाकामुरा के करियर के लिए यह फिउड काफी अहम साबित होगी।

द मिज

Enter
Ad

जिस तरह से शिंस्के नाकामुरा इन गर्मियों में डेनियल ब्रायन के लिए उचित प्रतिद्वंदी हैं उसी तरह से द मिज भी डेनियल ब्रायन के लिए एक विकल्प साबित हो सकते हैं। रैसलमेनिया 34 में जिस शानदार तरीके से डेनियल ने वापसी की और फैंस का दिल जीता उसी तरह से वह द मिज के साथ मुकाबले में शामिल होकर फिर से वह शानदार चीज दुबारा कर सकते हैं। लेखक: डेविड सी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications