5 सुपरस्टार्स जो Greatest Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री कर सभी को चौंका सकते हैं

ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल का मेन इवेंट 50-मैन रॉयल रम्बल मैच होगा। यहां पर 50 सुपरस्टार्स की बात हो रही है तो हमें काफी सारे सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। हम किन सरप्राइजेस की उम्मीद कर सकते हैं? आइए जानें ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो 50 मैन रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बन सकते हैं।

Ad

#5 महाबली शेरा

जब साल 2018 में महाबली शेरा ने WWE को जॉइन किया था तब काफी सारे लोग चौंक गए थे, लेकिन शेरा के फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात थी। शेरा TNA के एक पुराने रैसलर हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत रिंग का किंग में खोया के नाम से की थी। शेरा NXT लाइव इवेंट्स में काम कर चुके हैं और शेरा के इंडियन होने के कारण हम उन्हें जेद्दाह में नज़र आते हुए देख सकते हैं।

#4 जैफ जैरेट

जैफ जैरेट इस साल के WWE हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किये गए थे। यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में WWE फैंस ने सोचा भी नहीं होगा। अब WWE को वैसे भी ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में 50 मेन रॉयल रम्बल मैच के लिए सुपरस्टार्स की जरूरत है। यह एक बढ़िया मौका हो सकता है जैरेट के लिए, ताकि वो 20 सालों के बाद रिंग के अंदर अपनी वापसी कर पाएं।

#3 जीत रमा और किशन रफ्तार

जीत रमा और किशन रफ्तार परफॉरमेंस सेंटर मेंट्रेनिंग कर रहे हैं और साल 2015 के WWE को साइन करने के बाद कई बार NXT लाइव इवेंट्स में भी नज़र आ चुके हैं। रमा और रफ्तार दोनों इंडियन है और इंडिया में हुए लाइव इवेंट्स में नज़र आ चुके हैं। यह कहना सही होगा कि इनमें से कम से कम एक सुपरस्टार तो रॉयल रम्बल में नज़र आएगा।

#2 एलिस्टर ब्लैक

ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में कौन NXT को रिप्रेजेंट करेगा? ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए 50 सुपरस्टार्स की जरूरत होगी और NXT के कुछ सुपरस्टार्स भी इस मैच का हिस्सा होंगे। उन सभी में से लिस्ट के टॉप पर मौजूदा NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक होंगे। एलिस्टर ब्लैक NXT के एक खतरनाक रैसलर हैं और उन्होंने NXT टेकओवर: न्यू ऑरलिंस में एंड्राडे 'सिएन' अल्मास से चैंपियनशिप जीती थी।

#1 अंडरटेकर

अंडरटेकर उस रात को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रुसेव के साथ एक कास्केट मैच का हिस्सा होंगे। तो इस बात की संभावनाएं कितनी हैं कि अंडरटेकर उस रात डबल ड्यूटी करेंगे? हालांकि, अंडरटेकर WWE के एक बड़े सुपरस्टार हैं और वो 50 मैन रॉयल रम्बल मैच में भी 2-मिनट के लिए नज़र आ सकते हैं। लेखक- प्रत्यय घोष अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications