#4 जैफ जैरेट
जैफ जैरेट इस साल के WWE हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किये गए थे। यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में WWE फैंस ने सोचा भी नहीं होगा। अब WWE को वैसे भी ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में 50 मेन रॉयल रम्बल मैच के लिए सुपरस्टार्स की जरूरत है। यह एक बढ़िया मौका हो सकता है जैरेट के लिए, ताकि वो 20 सालों के बाद रिंग के अंदर अपनी वापसी कर पाएं।
Edited by Staff Editor